ETV Bharat / state

पटना: गांधी सेतु पर छिनतई करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद - Police arrested on the basis of spotlight

राजधानी पटना में पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. बीते दिन गांधी सेतु में हुई छिनतई के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पटना पुलिस गिरफ्तार आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि खंगाल रही है.

पटना
गांधी सेतु पर छिनतई करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 10:19 PM IST

पटना: सीएम नीतीश की क्राइम कंट्रोल की बैठक के बाद राजधानी पटना पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है. इसका असर ये है कि गांधी सेतु पर छिनतई करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पटनासिटी आलमगंज थाने की पुलिस ने 3 लुटेरों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. सभी पर आरोप है कि बीते 28 नवंबर को गांधी सेतु बैरियर के पास सीतामढ़ी के रहने वाले असगर अली को हथियार के नोंक पर मोबाइल और नकद रुपए लूट कर फरार हो गए. असगर अली ने इस छिनतई की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन आलमगंज में दी थी.

छिनतई करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित के निशानदेही पर आरोपी गिरफ्तार
आलमगंज थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की पकड़ के लिए छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने पीड़ित के निशानदेही के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे ढ़केल दिया है. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक कट्टा, एक ज़िन्दा कारतूस और लूटे गये मोबाइल और रुपयों की बरामदगी हुई है. घटना के मामले में पटनासिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया कि तीनों लुटेरों का नाम शुभम, गोलू और गौरव है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. वहीं, उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

पटना: सीएम नीतीश की क्राइम कंट्रोल की बैठक के बाद राजधानी पटना पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है. इसका असर ये है कि गांधी सेतु पर छिनतई करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पटनासिटी आलमगंज थाने की पुलिस ने 3 लुटेरों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. सभी पर आरोप है कि बीते 28 नवंबर को गांधी सेतु बैरियर के पास सीतामढ़ी के रहने वाले असगर अली को हथियार के नोंक पर मोबाइल और नकद रुपए लूट कर फरार हो गए. असगर अली ने इस छिनतई की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन आलमगंज में दी थी.

छिनतई करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित के निशानदेही पर आरोपी गिरफ्तार
आलमगंज थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की पकड़ के लिए छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने पीड़ित के निशानदेही के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे ढ़केल दिया है. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक कट्टा, एक ज़िन्दा कारतूस और लूटे गये मोबाइल और रुपयों की बरामदगी हुई है. घटना के मामले में पटनासिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया कि तीनों लुटेरों का नाम शुभम, गोलू और गौरव है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. वहीं, उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.