पटना: सीएम नीतीश की क्राइम कंट्रोल की बैठक के बाद राजधानी पटना पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है. इसका असर ये है कि गांधी सेतु पर छिनतई करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पटनासिटी आलमगंज थाने की पुलिस ने 3 लुटेरों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. सभी पर आरोप है कि बीते 28 नवंबर को गांधी सेतु बैरियर के पास सीतामढ़ी के रहने वाले असगर अली को हथियार के नोंक पर मोबाइल और नकद रुपए लूट कर फरार हो गए. असगर अली ने इस छिनतई की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन आलमगंज में दी थी.
पीड़ित के निशानदेही पर आरोपी गिरफ्तार
आलमगंज थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की पकड़ के लिए छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने पीड़ित के निशानदेही के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे ढ़केल दिया है. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक कट्टा, एक ज़िन्दा कारतूस और लूटे गये मोबाइल और रुपयों की बरामदगी हुई है. घटना के मामले में पटनासिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया कि तीनों लुटेरों का नाम शुभम, गोलू और गौरव है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. वहीं, उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.