पटना: पुनपुन में 10 अप्रैल को हुई लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पांच से तीन अपराधियों को गाड़ी से साथ गिरफ्तार किया है.
10 अप्रैल को हुई थी लूट
10 अप्रैल को दानापुर स्थित हाथीखाना मोड़ पर 5 अपराधियों ने सुनसान रोड पर कार चालक सोनू कुमार को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था और उसके हाथ-पैर बांधकर कार, मोबाइल और 5 हजार की लूट को अंजाम दिया था. इस मामले में पुनपुन थाने में अज्ञात 5 अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था जिसमें तीन अपराधियों को चार पहिया गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- पटना: नाइट कर्फ्यू तोड़ने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई
3 आरोपी गिरफ्तार
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मसौढ़ी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. इस टीम ने छापेमारी के दौरान 3 अपराधियों को वाहन के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार तकनीकी विश्लेषण एवं अनुसंधान के क्रम में गठित टीम ने अपराधी दीपक कुमार, सोनू कुमार, राजेश कुमार को वैशाली से गिरफ्तार किया. अपराधियों की निशानदेही पर कांड में लूटी गई कार को वैशाली जिले के ग्राम संबलपुर से बरामद किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.