पटना: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, जिसे सफल बनाने में पूरी पुलिस फोर्स दिन-रात लगी हुई है. इसी दौरान जिला पुलिस ने अंतर जिला वाहन गिरोह के सदस्य को गिरफ्तर कर एक बड़ी कामयाबी भी हासिल की है.
ट्रैक्टर लेकर फरार हुए चोर
दरअसल, पूरा मामला बिक्रम थाना क्षेत्र के बघाकोल गांव का है. जानकारी के अनुसार, बिहटा महाबलीपुर पथ पर बघाकोल गांव के पास सड़क किनारे एक ट्रैक्टर खड़ी थी. जिसे चोरों ने चुरा लिया. ट्रैक्टर को गायब देख कर उसके मालिक ने तुरंत बिक्रम थाने की पुलिस को इसकी शिकायत की.
एक शातिर गिरफ्तार
इसी बीच अपराधियों ने ट्रैक्टर को बेचने की योजना बनाई और उसे लेकर निकल पड़े. लेकिन जब स्थानीय पुलिस ने शक आधार पर उन्हें रोका तो वे पुलिस को देखकर गेंहू के फसल को रौंदते हुए भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया और ट्रैक्टर सहित एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है. साथ ही अन्य शातिरों की तलाश में भी जुटी है. वहीं, पीड़ित ट्रैक्टर मालिक ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
क्या कहते हैं DSP
मामले में पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार की रात को बघाकोल गांव से अपराधियों ने एक ट्रैक्टर को चुरा लिया था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए रानितलाब पुलिस के सहयोग से बिक्रम पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी किए गए ट्रैक्टर के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं इस घटना में संलिप्त शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.