ETV Bharat / state

Patna News: अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, विक्रम इलाके से 7 शातिर गिरफ्तार - fake CIA agents in Patna

राजधानी पटना से सटे विक्रम में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया. इन पर आरोप है कि एक दुकानदार का अपहरण करने के बाद उसके परिजनों से कुल 80 हजार रुपये की मांग की. इसी मामले में परिजनों ने पुलिस को शिकायत की और बताया कि शाम में दुकान बंद करने के बाद घर आते समय स्कॉर्पियो में जबरदस्ती बैठा लिया और फरार हो गए. उसके बाद फोन कर कहा कि दुकानदार को आबकारी एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों के द्वारा पकड़ा गया है. उसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दुकानदार को सुरक्षित वहां से निकाला है.

पटना में मोटी रकम का अवैध वसूली
पटना में मोटी रकम का अवैध वसूली
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 11:40 AM IST

Updated : Feb 5, 2023, 12:10 PM IST

पटना: राजधानी पटना के विक्रम में आबकारी एवं उत्पाद विभाग ने सीआईए एजेंट समेत 7 शातिरों को गिरफ्तार (Seven fake excise officers arrested in Patna) किया है. एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने इस बारे में मीडिया को विस्तार से जानकारी दी. दरअसल, शुक्रवार की शाम विक्रम थाना क्षेत्र के परियावा गांव निवासी जामवंत यादव को दुकान बंद करते समय स्कॉर्पियो सवार युवकों ने उठाकर स्कॉर्पियों में डाल दिया. उसके बाद असपुरा लख की ओर लेकर तेजी से निकल पड़े. कुछ देर बाद मोबाइल पर कॉल करने के बाद बताया कि आबकारी विभाग ने जामबंत यादव को पकड़ा है, इसे छुड़वाना है तो 80 हजार रुपये तैयार रखो.

ये भी पढ़ेंः Bhojpur Crime News : शराब बेचने को लेकर चली गोली, 1 की मौत, 2 जख्मी


सात अपराधी गिरफ्तार: राजधानी पटना स्थित विक्रम इलाके में सीआईए एजेंट (क्राइम इंवेस्टिगेशन टीम) ने आबकारी एवं उत्पाद विभाग के अधिकारी बनकर कई लोगों से मोटी रकम की अवैध वसूली करता था. विक्रम थानाध्यक्ष ने फर्जी अधिकारियों के गिरोह में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पालीगंज एएसपी ने इस पूरे मामले का उद्भेदन किया है.

एएसपी ने किया उद्भेदन: पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि एक दिन पहले यानी शुक्रवार की शाम को विक्रम थाना क्षेत्र के परियावा गांव निवासी स्व. दर्शन यादव के पुत्र रौशन कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज कराया था. इस शिकायत के अनुसार उसके चाचा जामवंत यादव को दुकान बंद करने के समय पर स्कार्पियो सवार कुछ लोगों ने जबरदस्ती उठा लिया था. उसके बाद कॉल कर बताया गया कि आबकारी विभाग की ओर से चाचा को उठा लिया गया है. अगर अपने चाचा को छुड़वाना चाहते हो तब 80 हजार रुपए कैश के साथ तैयार रहो.

स्कॉर्पियो समेत कई चीजें बरामद: जानकारी के बाद पुलिस ने महजपुरा नहर के पास से एक स्कॉर्पियो को बरामद किया. जिसमें जामवंत यादव को रखा गया था. वहां से उसे सुरक्षित भेज दिया गया. वहीं मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों की पहचान पटना जिले के फुलवारी निवासी तरुण कुमार, शाहपुर निवासी सुजीत कुमार, नौबतपुर निवासी भीम कुमार, दानापुर निवासी मणिकांत बिहारी, नौबतपुर निवासी सूरज कुमार, प्रशांत कुमार एवं अरवल जिला निवासी अनुज कुमार के रूप में हुई है. इसी दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो, 200ml के 17 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसके साथ ही चार सीआईए का फर्जी परिचय पत्र भी बरामद किया गया है. इधर इस तरह के कई और गिरोह होने की जानकारी मिल रही है. जो इस तरह के कारनामे को अंजाम देते हैं.

'शुक्रवार की शाम को विक्रम थाना क्षेत्र के परियावा गांव निवासी स्व. दर्शन यादव के पुत्र रौशन कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज कराया था. इस शिकायत के अनुसार उसके चाचा जामवंत यादव को दुकान बंद करने के समय स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने जबरदस्ती उठा लिया. उसके बाद कॉल कर कहा कि आबकारी विभाग की ओर से जामवंत यादव को उठा लिया गया है. इसकी सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है'- अवधेश सरोज दीक्षित, एएसपी पालीगंज, पटना

ये भी पढ़ेंः-शराबबंदी वाले बिहार में खूब पी जा रही शराब, दरभंगा में 69 शराबी गिरफ्तार


पटना: राजधानी पटना के विक्रम में आबकारी एवं उत्पाद विभाग ने सीआईए एजेंट समेत 7 शातिरों को गिरफ्तार (Seven fake excise officers arrested in Patna) किया है. एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने इस बारे में मीडिया को विस्तार से जानकारी दी. दरअसल, शुक्रवार की शाम विक्रम थाना क्षेत्र के परियावा गांव निवासी जामवंत यादव को दुकान बंद करते समय स्कॉर्पियो सवार युवकों ने उठाकर स्कॉर्पियों में डाल दिया. उसके बाद असपुरा लख की ओर लेकर तेजी से निकल पड़े. कुछ देर बाद मोबाइल पर कॉल करने के बाद बताया कि आबकारी विभाग ने जामबंत यादव को पकड़ा है, इसे छुड़वाना है तो 80 हजार रुपये तैयार रखो.

ये भी पढ़ेंः Bhojpur Crime News : शराब बेचने को लेकर चली गोली, 1 की मौत, 2 जख्मी


सात अपराधी गिरफ्तार: राजधानी पटना स्थित विक्रम इलाके में सीआईए एजेंट (क्राइम इंवेस्टिगेशन टीम) ने आबकारी एवं उत्पाद विभाग के अधिकारी बनकर कई लोगों से मोटी रकम की अवैध वसूली करता था. विक्रम थानाध्यक्ष ने फर्जी अधिकारियों के गिरोह में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पालीगंज एएसपी ने इस पूरे मामले का उद्भेदन किया है.

एएसपी ने किया उद्भेदन: पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि एक दिन पहले यानी शुक्रवार की शाम को विक्रम थाना क्षेत्र के परियावा गांव निवासी स्व. दर्शन यादव के पुत्र रौशन कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज कराया था. इस शिकायत के अनुसार उसके चाचा जामवंत यादव को दुकान बंद करने के समय पर स्कार्पियो सवार कुछ लोगों ने जबरदस्ती उठा लिया था. उसके बाद कॉल कर बताया गया कि आबकारी विभाग की ओर से चाचा को उठा लिया गया है. अगर अपने चाचा को छुड़वाना चाहते हो तब 80 हजार रुपए कैश के साथ तैयार रहो.

स्कॉर्पियो समेत कई चीजें बरामद: जानकारी के बाद पुलिस ने महजपुरा नहर के पास से एक स्कॉर्पियो को बरामद किया. जिसमें जामवंत यादव को रखा गया था. वहां से उसे सुरक्षित भेज दिया गया. वहीं मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों की पहचान पटना जिले के फुलवारी निवासी तरुण कुमार, शाहपुर निवासी सुजीत कुमार, नौबतपुर निवासी भीम कुमार, दानापुर निवासी मणिकांत बिहारी, नौबतपुर निवासी सूरज कुमार, प्रशांत कुमार एवं अरवल जिला निवासी अनुज कुमार के रूप में हुई है. इसी दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो, 200ml के 17 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसके साथ ही चार सीआईए का फर्जी परिचय पत्र भी बरामद किया गया है. इधर इस तरह के कई और गिरोह होने की जानकारी मिल रही है. जो इस तरह के कारनामे को अंजाम देते हैं.

'शुक्रवार की शाम को विक्रम थाना क्षेत्र के परियावा गांव निवासी स्व. दर्शन यादव के पुत्र रौशन कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज कराया था. इस शिकायत के अनुसार उसके चाचा जामवंत यादव को दुकान बंद करने के समय स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने जबरदस्ती उठा लिया. उसके बाद कॉल कर कहा कि आबकारी विभाग की ओर से जामवंत यादव को उठा लिया गया है. इसकी सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है'- अवधेश सरोज दीक्षित, एएसपी पालीगंज, पटना

ये भी पढ़ेंः-शराबबंदी वाले बिहार में खूब पी जा रही शराब, दरभंगा में 69 शराबी गिरफ्तार


Last Updated : Feb 5, 2023, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.