पटना: जिला के विक्रम थाना क्षेत्र में मारपीट मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी करने गई पुलिस ने उसके पिता के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, गिरफ्तार व्यक्ति अनिल कुमार एक पीडीएस दुकानदार है. जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में दानापुर भेज दिया.
बताया जाता है कि 6 महीने पहले जमालपुर गांव में उमेश वर्मा के बेटे और अनिल कुमार वर्मा के बेटे के बीच क्रिकेट मैच खेलने के दौरान विवाद में मारपीट हुई थी. जिसके बाद उमेश वर्मा के बेटे ने विक्रम थाना में मामला दर्ज करवाया. तभी से अनिल कुमार वर्मा का आरोपी बेटा फरार चल रहा था.
आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर एसआई श्रीकांत सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर पर है. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम बनाई गई और आरोपी के घर की घेराबंदी की गई. लेकिन पुलिस को देख आरोपी फरार हो गया. वहीं, उसके पिता के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. जिससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में दानापुर न्यायालय भेज दिया गया. वहीं, पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों का पता लगाने में जुटी हुई है.