पटना: जिले के खाजेकलां थाना क्षेत्र के बरकत खां इलाके में पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक गांजी तसक्र को गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक तस्कर मौके से फरार हो गया. इन दोनों तस्करों के बीच मामा और भांजा का रिश्ता बताया जा रहा है.
एक युवक गिरफ्तार
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी का यह कार्य किया है. इस घटना में दो युवकों को गांजा के साथ पकड़ा गया है. वहीं इस दौरान इक तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जबकि एक युवक पुलिस के गिरफ्त में है.
8 किलोग्राम गांजा बरामद
पुलिस ने मामा शिव जी यादव को लगभग 8 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले के जांच में जुट गई है. वहीं फरार भांजा की तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पटना: गुप्त सूचना के आधार पर गांजा तस्कर मामा गिरफ्तार, भांजा हुआ मौके से फरार - पटना समाचार
पुलिस ने मामा शिव जी यादव को लगभग 8 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले के जांच में जुट गई है. वहीं फरार भांजा की तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है.
![पटना: गुप्त सूचना के आधार पर गांजा तस्कर मामा गिरफ्तार, भांजा हुआ मौके से फरार police arrested one hemp smuggler](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:44:45:1599545685-bh-pat-02-ganja-taskar-griftar-patnacity-bh10039-08092020084628-0809f-1599534988-581.jpg?imwidth=3840)
पटना: जिले के खाजेकलां थाना क्षेत्र के बरकत खां इलाके में पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक गांजी तसक्र को गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक तस्कर मौके से फरार हो गया. इन दोनों तस्करों के बीच मामा और भांजा का रिश्ता बताया जा रहा है.
एक युवक गिरफ्तार
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी का यह कार्य किया है. इस घटना में दो युवकों को गांजा के साथ पकड़ा गया है. वहीं इस दौरान इक तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जबकि एक युवक पुलिस के गिरफ्त में है.
8 किलोग्राम गांजा बरामद
पुलिस ने मामा शिव जी यादव को लगभग 8 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले के जांच में जुट गई है. वहीं फरार भांजा की तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है.