नई दिल्ली: एक तरफा प्यार करने वाला शख्स बिहार से अपनी महबूबा से मिलने दिल्ली चला गया. लेकिन मुलाकात के बजाय झगड़ा हुआ, जिसमें गोली चली और शख्स तिहाड़ जेल पहुंच गया. वसंत कुंज इलाके से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. इसमें एक्शन, ड्रामा और क्लाइमेक्स में आशिक तिहाड़ जेल पहुंच गया है.
बिहार से दिल्ली पहुंचा आशिक
वसंत कुंज के घिटोरनी इलाके में बिहार का एक परिवार रहता है. परिवार के बेटा और बेटी इससे पहले बिहार में रहते थे. बेटी एक स्कूल में टीचर थी और बेटा दूसरे स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ रहा था. बेटे के स्कूल में एक ड्राइवर था, जिसका नाम रुस्तम था. रुस्तम ने लड़के से दोस्ती कर ली और उसके घर आने जाने लगा. कुछ दिनों बाद वह पूरा परिवार दिल्ली आ गया.
आशिक ने परिजनों पर चलायी गोली
रुस्तम जो कि पेशे से स्कूल का ड्राइवर था. वो दिल ही दिल में टीचर से प्यार कर बैठा था. लॉकडाउन से पहले इसका प्यार दिल्ली चला गया. तब से वह लॉकडाउन हटने का इंतजार कर रहा था. हालांकि टीचर के भाई से फोन पर उसकी बात होती रहती थी. इसने बहाना करके महिला टीचर के भाई से उसके घर का पता लिया और ठान लिया अब तो दिल्ली जाऊंगा और अपना प्यार पाके रहूंगा, चाहे इसके लिए जो भी हो जाए. पूरी तैयारी के साथ देसी कट्टा लेकर आशिक दिल्ली पहुंच गया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुस्तम लड़की के घर पर पहुंच गया और उसने जब अपने प्यार का इजहार किया. तब महिला टीचर के परिजनों ने रुस्तम को खूब डांटा और वापस जाने के लिए कहा. लेकिन वह नहीं माना. लिहाजा रुस्तम ने अपने कमर में रखा देसी कट्टा निकाला और फायर कर दिया. लड़की के परिजनों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी. दिल्ली पुलिस की टीम तुरंत मौके पर आई और रुस्तम को गन के साथ हिरासत में ले लिया.