ETV Bharat / state

BJP विधायक से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, बेगूसराय में अपहृत किशोर को कराया गया मुक्त

नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज करने के 6 घंटे के अंदर ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

s
s
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 11:23 PM IST

पटना: पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि रविवार को दिन के करीब 10:30 बजे नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा के मोबाइल नंबर पर फोनकर 25 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई थी और पैसे नहीं देने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस संबंध में शिकारपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था. जांच के क्रम में शाम 5 बजे पंडई चौक से मुन्ना खान को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार मुन्ना खान आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है. वह पूर्व में विधायक के पति का कर्मचारी रह चुका है. वर्तमान में विधायक के राजनीतिक प्रतिद्वंदी विनय सिन्हा के लिए कार्य कर रहा है.

गया में नक्सलियों से मुठभेड़ मामला
पुलिस मुख्यालय ने गया में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के संबंध में प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कल देर रात नक्सलियों का जोनल कमांडर आलोक यादव उर्फ संतोष यादव उर्फ गुलशन को भ्रमण सील होने की सूचना पर 205 कोबरा बटालियन की ओर से छापेमारी की गई. महुआरी में छापेमारी और घेराबंदी के क्रम में गांव के अंदर से नक्सलियों की ओर से की गई फायरिंग की आवाज सुनी गई. घेराबंदी वाले स्थान पर दो ग्रामीण को मृत पाया गया. सुरक्षाबलों से घीरता हुआ देखकर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर जानलेवा हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की गई. जिसमें 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर आलोक यादव उर्फ संतोष यादव को मार गिराया गया. मुठभेड़ के क्रम में 205 कोबरा के उप निरीक्षक कन्हैया सैनी जख्मी हो गए हैं. घटनास्थल से दो एके-56 और एक इंसास राइफल के साथ भारी मात्रा में जिंदा गोली और अन्य नक्सली सामग्री बरामद हुए हैं.

बेगूसराय में अपहृत किशोर सकुशल बरामद
वहीं, बेगूसराय में फिरौती के लिए अपहरण मामले में मुख्यालय ने बताया कि रविवार सुबह करीब 6 बजे स्वर्ण व्यवसाई मुकेश ठाकुर के 15 वर्षीय पुत्र मोहित ठाकुर का अपहरण कर बदमाशों ने एक करोड़ रुपए फिरौती की मांग की थी. इस संबंध में बरौनी थाना अंतर्गत चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पटना: पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि रविवार को दिन के करीब 10:30 बजे नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा के मोबाइल नंबर पर फोनकर 25 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई थी और पैसे नहीं देने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस संबंध में शिकारपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था. जांच के क्रम में शाम 5 बजे पंडई चौक से मुन्ना खान को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार मुन्ना खान आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है. वह पूर्व में विधायक के पति का कर्मचारी रह चुका है. वर्तमान में विधायक के राजनीतिक प्रतिद्वंदी विनय सिन्हा के लिए कार्य कर रहा है.

गया में नक्सलियों से मुठभेड़ मामला
पुलिस मुख्यालय ने गया में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के संबंध में प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कल देर रात नक्सलियों का जोनल कमांडर आलोक यादव उर्फ संतोष यादव उर्फ गुलशन को भ्रमण सील होने की सूचना पर 205 कोबरा बटालियन की ओर से छापेमारी की गई. महुआरी में छापेमारी और घेराबंदी के क्रम में गांव के अंदर से नक्सलियों की ओर से की गई फायरिंग की आवाज सुनी गई. घेराबंदी वाले स्थान पर दो ग्रामीण को मृत पाया गया. सुरक्षाबलों से घीरता हुआ देखकर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर जानलेवा हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की गई. जिसमें 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर आलोक यादव उर्फ संतोष यादव को मार गिराया गया. मुठभेड़ के क्रम में 205 कोबरा के उप निरीक्षक कन्हैया सैनी जख्मी हो गए हैं. घटनास्थल से दो एके-56 और एक इंसास राइफल के साथ भारी मात्रा में जिंदा गोली और अन्य नक्सली सामग्री बरामद हुए हैं.

बेगूसराय में अपहृत किशोर सकुशल बरामद
वहीं, बेगूसराय में फिरौती के लिए अपहरण मामले में मुख्यालय ने बताया कि रविवार सुबह करीब 6 बजे स्वर्ण व्यवसाई मुकेश ठाकुर के 15 वर्षीय पुत्र मोहित ठाकुर का अपहरण कर बदमाशों ने एक करोड़ रुपए फिरौती की मांग की थी. इस संबंध में बरौनी थाना अंतर्गत चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.