पटना: जिले के पीरबहोर थाना क्षेत्र से पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियाों ने दवा व्यवसाई से 20 लाख रूपये रंगदारी की मांग की थी. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित दवा कारोबारी के स्टाफ को भी गिरफ्तार किया.
दरअसल पटना के पीरबहोर थाना अंतर्गत गोविंद मित्रा रोड में दवा का व्यवसाय करने वाले पंकज कुमार मस्करा से कुछ दिन पहले फोन पर अपराधियों ने 20 लाख रूपये की रंगदारी की मांग की. वहीं, अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर उसके बेटे की हत्या करने का धमकी दी थी. अपराधियों ने 21 अप्रैल तक रंगदारी का पैसा पहुंचाने का डेडलाइन दिया था. इस धमकी को लेकर दवा कारोबारी पंकज कुमार ने पटना के पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.
पुलिस ने मामले को लिया गंभीरता से
पटना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और एसएसपी गरिमा मलिक के आदेश पर सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास के साथ टाउन डीएसपी सुरेश कुमार ने एक टीम का गठन किया. रंगदारी मांगने वाले इन अपराधियों के मुख्य सरगना अंकित कुमार को पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर अरविंद कुमार मंडल,नौबतपुर निवासी अमरनाथ यादव तथा जक्कनपुर निवासी अमित कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन
सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बताया कि पटना पुलिस ने एक बड़ी घटना को होने से रोक लिया. साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने आवाज बदल कर दवा व्यवसाई से रंगदारी की मांग की थी और इस पूरे प्रकरण में उन्हीं के दुकान के स्टाफ अनिल ने लाइनर की भूमिका अदा किया था. वहीं पुलिस ने अपराधियों के पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किए गए मोबाइल और फर्जी दस्तावेज भी बरामद कर लिए है.