पटना(दानापुर): राजधानी के दानापुर में पुलिस ने पिछले दस साल से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त अपनी पत्नी की हत्या करके फरार हो गया था. तब से पुलिस को इसकी तलाश थी. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम बबलू साह बताया जा रहा है.
बबलू साह पर दानापुर थाना कांड संख्या 209/11 दिनांक 11/6/11 धारा 302 भा.द.वि. के तहत प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस ने बबलू साह पिता स्व. रामचन्द्र साह को सगुना मैनपुरा थाना दानापुर से गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि बबलू शाह ने अपनी पत्नी के ऊपर किरासन तेल छिड़क कर आग लगा कर उसे मारने की कोशिश की थी. जिसके बाद इलाज के क्रम में पत्नी की मौत हो जाने के बाद मामला दर्ज कराया गया था.
पत्नी की हत्या का आरोप
पुलिस दानापुर के सगुना निवासी बबलू साह को उसकी पत्नी की हत्या करने के जुर्म में खोज रही थी. मामले में मृत महिला सुनीता देवी के पिता बिशुन साह ने मुजफ्फरपुर के काजी थाना में के फर्दबयान के आधार पर बबलू साह के विरुद्ध केस दर्ज कराया था. मामले को गम्भीरता से लेते हुए दानापुर सब इंस्पेक्टर डीएन सिंह ने 10 सालों से फरार चल रहे अभियुक्त बबलू साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.