ETV Bharat / state

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में अब तक 40 लोग गिरफ्तार, 22,143 वाहन जब्त - bihar police

बिहार पुलिस लॉकडाउन को सफल बनाने में दिन रात जुटी हई है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में आज कुल एक एफआईआर दर्ज किया गया है और 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

patna
patna
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:17 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला अधीक्षकों को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है. 1 जुलाई से अब तक कुल 38 एफआईआर दर्ज किया गया है . वहीं, कुल 40 लोगों को उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस लगातार वाहनों को जब्त और वाहन मालिकों को गिरफ्तार भी कर रही है.

पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आंकड़ा
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद बिहार गृह विभाग के आदेश का पालन करते हुए बिहार में 5 जुलाई से अब तक कुल बिना मास्क पहने 120210 लोगों पर कार्रवाई की गई है. वहीं, अब तक कुल 60,10,500 रुपये फाइन के रूप में बिना मास्क पहने वाले लोगों से वसूला गया है.

एडीजी मुख्यालय ने बताया कि सोमवार को सिर्फ पूरे बिहार भर में कुल 12152 लोगों पर कार्रवाई की गई है और 607600 रुपये फाइन के रूप में वसूले गए हैं. आपको बता दें कि बिहार में मास्क पहनना अनिवार्य है बिना मास्क पहने लोगों से 50 रुपये फाइन के रूप में लिया जा रहा है. गौरतलब है कि देश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. बिहार सरकार लगातार सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील लोगों से कर रही है. फिर भी आम जनता अपने घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं.

एक दिन में 6 लोग गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि आज कुल एक एफआईआर दर्ज किया गया है और 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, अब तक कुल 22143 वाहनों को जब्त कर कुल 52100615 रुपये फाइन काटे गए हैं. साथ ही पुलिस मुख्यालय ने बताया कि आज पूरे बिहार भर में 825 वाहनों को जब्त किया गया है और 1875700 रुपये का फाइन काटा गया है.

पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला अधीक्षकों को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है. 1 जुलाई से अब तक कुल 38 एफआईआर दर्ज किया गया है . वहीं, कुल 40 लोगों को उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस लगातार वाहनों को जब्त और वाहन मालिकों को गिरफ्तार भी कर रही है.

पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आंकड़ा
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद बिहार गृह विभाग के आदेश का पालन करते हुए बिहार में 5 जुलाई से अब तक कुल बिना मास्क पहने 120210 लोगों पर कार्रवाई की गई है. वहीं, अब तक कुल 60,10,500 रुपये फाइन के रूप में बिना मास्क पहने वाले लोगों से वसूला गया है.

एडीजी मुख्यालय ने बताया कि सोमवार को सिर्फ पूरे बिहार भर में कुल 12152 लोगों पर कार्रवाई की गई है और 607600 रुपये फाइन के रूप में वसूले गए हैं. आपको बता दें कि बिहार में मास्क पहनना अनिवार्य है बिना मास्क पहने लोगों से 50 रुपये फाइन के रूप में लिया जा रहा है. गौरतलब है कि देश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. बिहार सरकार लगातार सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील लोगों से कर रही है. फिर भी आम जनता अपने घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं.

एक दिन में 6 लोग गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि आज कुल एक एफआईआर दर्ज किया गया है और 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, अब तक कुल 22143 वाहनों को जब्त कर कुल 52100615 रुपये फाइन काटे गए हैं. साथ ही पुलिस मुख्यालय ने बताया कि आज पूरे बिहार भर में 825 वाहनों को जब्त किया गया है और 1875700 रुपये का फाइन काटा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.