पटना: बेउर थाना अंतर्गत नत्थूपुर गांव में बीते दिनों हुए रंजीत राय उर्फ पप्पू हत्याकांड में पुलिस ने शम्भू और संजीत को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया की हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त चंदन और जितेंद्र अभी भी फरार हैं.
पकड़े गए दोनों अपराधियों ने रंजीत उर्फ पप्पू की हत्या का कारण जमीन विवाद ही बताया है. रंजीत ने जो जमीन बेची थी, उससे चंदन खफा था.
नहीं खरीद पाया जमीन तो ले ली जान
क्योंकि वह जमीन चंदन ही खरीदना चाह रहा था. लेकिन अधिक कीमत मिलने पर रंजीत उर्फ पप्पू ने जमीन दूसरे व्यक्ति से बेच दिया था. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया था. जिसकों लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था.
ये भी पढ़ें: मधुबनी फायरिंग मामला: 5वें शख्स ने तोड़ा दम, एक की हालत अब भी नाजुक
पुलिस इस मर्डर में फरार चल रहे दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के नथुपुर में 30 मार्च को रंजीत उर्फ पप्पू हत्या कांड में पुलिस ने दो लोगों गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया.