पटनाः कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लागू लॉक डाउन का पालन करवाने में पुलिसकर्मियों की भूमिका अहम रही है और आज हम बात कर रहे हैं पटना के कंकड़बाग थाना प्रभारी मनोरंजन भारती की. मनोरंजन भारती बड़ी मुस्तैदी के साथ सड़कों पर लॉक डाउन प्रभावी ढंग से लागू रहे. इसको लेकर अपनी ड्यूटी निभा रहे है. हालांकि वे कहते हैं कि इस वायरस से खतरा किसे नहीं है, लेकिन इस खतरे को नजरअंदाज करते हुए पहले अपना फर्ज निभाना है.
मानव सेवा और देश सेवा का बढ़िया मौका
कंकड़बाग थानेदार मनोरंजन भारती कहते हैं कि इस विकट परिस्थिति के दौरान भगवान ने मुझे जो भी शक्तियां दी है, उसका यूज विकट परिस्थिति में हम करें. मानव सेवा और देश सेवा का इससे बढ़िया मौका फिर कभी पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगा.
पुलिस वाले हमेशा रहते ड्यूटी पर तैनात
वहीं, उन्होंने बताया कि आज हालात ऐसे हैं कि काफी लोगों के पास खाने को खाना नहीं है, घरों में लोगों के पास सब्जियां नहीं है. इस मौके पर पुलिस उनकी सहायता के लिए आगे आई है और हम इस विकट परिस्थिति में हमारे इलाके के पुलिसकर्मी लोगों के घर-घर जाकर उनके खाने-पीने की सामग्री और बुजुर्गों के घर में साग-सब्जी भी पहुंचा रहे हैं.