पटनाः होली के नजदीक आते ही शराब माफिया इसे अलग अंदाज में तैयारी में (Liquor Smuggling To Bihar For Holi) जुट गए हैं. वैसे तो शराबबंदी कानून प्रदेश में लागू है, लेकिन बावजूद इसके शराब संबंधी मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. अब जब होली काफी नजदीक है, तो पड़ोसी राज्यों से शराब की बड़ी खेप को बिहार लाकर स्टॉक करने की जद्दोजहद में माफिया लगे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- होली से पहले यूपी-बिहार वालों को मिलेगी खुशखबरी, जानें क्या है रेलवे का प्लान
माफियाओं के इसी मंसूबे को नाकाम करने में पुलिस टीम और जीआरपी पोस्ट भी एक्टिव है. ट्रेनों में भी लगातार छापेमारी की जा रही है. पटना जंक्शन हाल के दिनों में जीआरपी पोस्ट ने भारी मात्रा में शराब बरामदगी की है. यहां से 2 फरवरी को 100 लीटर, 4 फरवरी को 30 लीटर शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार किए गए. 5 फरवरी को 80 लीटर, 6 फरवरी को 10 लीटर, 7 फरवरी को 27 लीटर, 9 फरवरी को 9 फरवरी को 37 लीटर, 13 फरवरी को 43 लीटर, 14 फरवरी को 18 लीटर, 15 फरवरी को 156 लीटर, 16 फरवरी को 50 लीटर, 17 फरवरी को 10 लीटर, 19 फरवरी को 70 लीटर और आज यानी 20 फरवरी को 90 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.
इसे भी पढ़ें- बांका में पिकअप वैन से 809 बोतल विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
पटना जीआरपी पोस्ट ने पिछले 19 दिनों के भीतर 800 लीटर से ज्यादा अंग्रेजी शराब बरामद की है. कई शराब तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं, जो पड़ोसी राज्यों से शराब लाकर कई गुणा अधिक कीमत पर बिहार में अवैध तरीके से बेचते हैं. जीआरपी पोस्ट प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. अभी होली को लेकर माफियाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है. माफियाओं के मंसूबे नाकाम करने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है, जो आने जाने वाले रेल यात्रियों से लेकर ट्रेनों में बैठे रेल यात्रियों पर भी निगाहे बनाए हुए हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP