पटना: पीएमसीएच का 96वें एनुअल डे पटना के पीएमसीएच परिसर में मनाया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सीपी ठाकुर ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. वहीं, मौके पर मौजूद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के हाथों पीएमसीएच के राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक में एनुअल डे कार्यक्रम के दौरान कुल 53 छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें- पटना: पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े दामों पर RJD का विरोध प्रदर्शन
स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती
पीएमसीएच में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को अभी और भी मजबूती प्रदान करने के लिए जिन जिलों के लिए योजनाओं को मंजूरी मिली है. उनमें समस्तीपुर, जहानाबाद, वैशाली, औरंगाबाद, सहरसा, मधुबनी, अररिया, भोजपुर, सीतामढ़ी, बांका और भागलपुर शामिल हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि विभाग ने समस्तीपुर जिले के सरायरंजन में जनरल नर्सिंग एंड मिडवायफरी (जीएनएम), पैरामेडिकल, बीएससी नर्सिंग काॅलेज और छात्रावास भवन के निर्माण के लिए 49.82 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं. वहीं, जहानाबाद में 191 बेड के शहीद जगदेव प्रसाद सदर अस्पताल के भवन निर्माण के लिए 93.53 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. इसके लिए वित्तीय निविदा भी खोली जा चुकी है.
बनेंगे मॉडल अस्पताल
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि वैशाली सदर अस्पताल को माॅडल अस्पताल के रूप में उन्नयन कर 100 बेड वाले मातृ-शिशु अस्पताल के निर्माण के लिए 34.56 करोड़ और इसी तर्ज पर औरंगाबाद सदर अस्पताल के लिए 33.64 करोड़ रूपये की भी मंजूरी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- विधान परिषद में उठा मुखिया के चुनाव लड़ने पर रोक का मामला, सरकार ने कही ये बातें
वहीं, समस्तीपुर सदर अस्पताल में 100 बेड के मातृ-शिशु अस्पताल के लिए 20.45 करोड़ और भागलपुर सदर अस्पताल, जहानाबाद जिले के मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में 30-30 बेड के मातृ-शिशु अस्पताल के निर्माण के लिए क्रमशः 2.59 करोड़ और 2.58 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. वहीं, इस एनुअल डे कार्यक्रम के दौरान पटना के पीएमसीएच ऑडिटोरियम में कुल 53 डॉक्टरों को गोल्ड मेडल से स्वास्थ्य मंत्री के हाथों सम्मानित किया गया.