ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री करेंगे अमृत सरोवर योजना का उद्घाटन, स्वतंत्रता सेनानियों को करेंगे समर्पित - अमृत सरोवर योजना

पीएम नरेंद्र मोदी (NARENDRA MODI) के द्वारा चलाये गये अमृत सरोवर योजना के तहत पूरे देश के कई नहरों के जीर्णोधार का काम किया गया है . इसी के तहत कई 15 अगस्त को पीएम खुद पटना के धनरुआ प्रखंड में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

W
W
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 2:30 PM IST

पटना: पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव (AMRIT MAHOTSAV PATNA) के उपलक्ष्य पर कई जगह पर कई तरह के कार्यक्रम किये जा रहे हैं. इसके तहत जिले में प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना अमृत सरोवर का पूरे देश भर में जगह जगह पर सरोवर बनाया जा रहा है. पटना जिले से धनरूआ प्रखंड के संडा पंचायत को चिन्हित किया गया था. जहां पर अमृत सरोवर बनाया गया है. इस सरोवर को 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. इस योजना के तहत अमृत सरोवर को किसी स्वतंत्र सेनानी के नाम पर समर्पित किया जाएगा. वहीं 15 अगस्त और 26 जनवरी को यहां पर झंडोतोलन का कार्यक्रम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में स्वास्थ्य मेला बना मजाक, मरीज नहीं दिखने पर विधायक ने उद्घाटन करने से किया इंकार

पीएम करेंगे उद्घाटन: प्रधानमंत्री अमृत सरोवर योजना के तहत सांडा पंचायत को चिन्हित किया गया था. जहां पर इस उद्घाटन के लिए प्रशासनिक तैयारियां चल रही है. आगामी 15 अगस्त को प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस सरोवर का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री अमृत सरोवर के रूप में कई सरोवर को चिन्हित किया गया है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी के नक्सल प्रभावित इलाके में स्वास्थ्य मेला का आयोजन, BJP सांसद रामकृपाल यादव ने किया उद्धाटन

अमृत सरोवर से मिलेंगे रोजगार: मनरेगा पदाधिकारी की मानें तो मृत तालाबों को पुनर्जीवित करने, जल संचयन, वर्षा के जल को संचय करना, भूगर्भ जल को संग्रहित करने और मजदूरों को रोजगार देने समेत कई उद्देश्यों को लेकर अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है. इससे न केवल वातावरण स्वच्छ मिलेगा. बल्कि कई बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. अमृत सरोवर में कई तरह के सौंदर्य करने के काम चल रहे हैं. इसके लिए 1 एकड़ जमीन को चिन्हित किया जा रहा है.


पटना: पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव (AMRIT MAHOTSAV PATNA) के उपलक्ष्य पर कई जगह पर कई तरह के कार्यक्रम किये जा रहे हैं. इसके तहत जिले में प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना अमृत सरोवर का पूरे देश भर में जगह जगह पर सरोवर बनाया जा रहा है. पटना जिले से धनरूआ प्रखंड के संडा पंचायत को चिन्हित किया गया था. जहां पर अमृत सरोवर बनाया गया है. इस सरोवर को 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. इस योजना के तहत अमृत सरोवर को किसी स्वतंत्र सेनानी के नाम पर समर्पित किया जाएगा. वहीं 15 अगस्त और 26 जनवरी को यहां पर झंडोतोलन का कार्यक्रम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में स्वास्थ्य मेला बना मजाक, मरीज नहीं दिखने पर विधायक ने उद्घाटन करने से किया इंकार

पीएम करेंगे उद्घाटन: प्रधानमंत्री अमृत सरोवर योजना के तहत सांडा पंचायत को चिन्हित किया गया था. जहां पर इस उद्घाटन के लिए प्रशासनिक तैयारियां चल रही है. आगामी 15 अगस्त को प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस सरोवर का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री अमृत सरोवर के रूप में कई सरोवर को चिन्हित किया गया है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी के नक्सल प्रभावित इलाके में स्वास्थ्य मेला का आयोजन, BJP सांसद रामकृपाल यादव ने किया उद्धाटन

अमृत सरोवर से मिलेंगे रोजगार: मनरेगा पदाधिकारी की मानें तो मृत तालाबों को पुनर्जीवित करने, जल संचयन, वर्षा के जल को संचय करना, भूगर्भ जल को संग्रहित करने और मजदूरों को रोजगार देने समेत कई उद्देश्यों को लेकर अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है. इससे न केवल वातावरण स्वच्छ मिलेगा. बल्कि कई बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. अमृत सरोवर में कई तरह के सौंदर्य करने के काम चल रहे हैं. इसके लिए 1 एकड़ जमीन को चिन्हित किया जा रहा है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.