पटनाः बिहार अपने गौरवशाली अतीत और महान संस्कृति के लिए न केवल देशभर में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी अलग पहचान रखता है. 22 मार्च 1912 को बंगाल विभाजन के फलस्वरुप बिहार राज्य अस्तित्व में आया. बिहार के 109वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यवासियों को ट्वीट कर बधाई और शुभकामनाएं दी.
पीएम मोदी का ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि, बिहार दिवस की राज्य के सभी निवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति के लिए विशेष पहचान रखने वाला यह प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे.
-
बिहार दिवस की राज्य के सभी निवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति के लिए विशेष पहचान रखने वाला यह प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार दिवस की राज्य के सभी निवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति के लिए विशेष पहचान रखने वाला यह प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2021बिहार दिवस की राज्य के सभी निवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति के लिए विशेष पहचान रखने वाला यह प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2021
गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट
वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, बिहार ने अपने ज्ञान और परिश्रम से भारत को हर क्षेत्र में आगे ले जाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आज ‘बिहार दिवस’ के अवसर पर मैं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं और प्रदेश की निरंतर प्रगति व समृद्धि की कामना करता हूं.
-
बिहार ने अपने ज्ञान और परिश्रम से भारत को हर क्षेत्र में आगे ले जाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज ‘बिहार दिवस’ के अवसर पर मैं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ और प्रदेश की निरंतर प्रगति व समृद्धि की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) March 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार ने अपने ज्ञान और परिश्रम से भारत को हर क्षेत्र में आगे ले जाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज ‘बिहार दिवस’ के अवसर पर मैं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ और प्रदेश की निरंतर प्रगति व समृद्धि की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) March 22, 2021बिहार ने अपने ज्ञान और परिश्रम से भारत को हर क्षेत्र में आगे ले जाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज ‘बिहार दिवस’ के अवसर पर मैं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ और प्रदेश की निरंतर प्रगति व समृद्धि की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) March 22, 2021
ये भी पढ़ेः राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को दी बिहार दिवस की शुभकामनाएं
नहीं किया गया कार्यक्रम का आयोजन
बता दें कि बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी लोगों को बिहार दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. बिहार की स्थापना के 109 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त किया कि बिहार निरंतर प्रगति, समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा. इस बार कोरोना के मद्देनजर बिहार दिवस पर किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है.