पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना संक्रमित होने के बाद तमाम राजनेता और उनके समर्थक सीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. मंगलवार की शाम देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बात की (PM Modi Speak to nitish) और स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके साथ ही जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.
इसे भी पढ़ें- बिहार में 10 दिनों में कोविड 19 की संक्रमण दर 3 प्रतिशत बढ़ी, पटना हॉटस्पॉट
मुख्यमंत्री ने अपने स्वास्थ्य के बारे में प्रधानमंत्री को पूरी जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने बिहार में कोरोना के हालात के बारे में भी पीएम को बताया है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. डॉक्टरों की सलाह पर मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में होम आइसोलेटेड हैं. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित तमाम राजनीतिक दलों के लोग भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है सरकार की तरफ से कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. संक्रमण रोकथाम के तमाम प्रयासों के बाद भी सूबे में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस स्थिति में संभव है आने वाले दिनों में बिहार और कड़े प्रतिबंध सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना से संक्रमित
बताते चलें कि बिहार के सीएम के अलावे सूबे के दोनों उपमुख्यमंत्री सहित आधा दर्जन से अधिक मंत्री पहले ही कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. अब तो कई की रिपोर्ट निगेटिव भी आ चुकी है. जब सीएम संक्रमित पाए गए थे, तब इसकी जानकारी सीएमओ के ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई थी. साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की थी.