पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से बातचीत की. फोन पर हुई इस बातचीत में पीएम ने नीतीश कुमार से कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने केंद्र से बिहार को हरसभंव मदद देने का भरोसा दिया.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 12,948 मामले
अन्य राज्यों के सीएम से भी की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के अलावा पंजाब, कर्नाटक और उत्तराखंड के सीएम से भी बातचीत की. सभी मुख्यमंत्रियों से कोरोना के हालात के बारे में जाना. कोरोना से लड़ाई में उन्होंने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
बिहार में कोरोना की स्थिति
बिहार में कोरोना महामारी का कहर जारी है. हालांकि नए मामलों में थोड़ी कमी भी आई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में जहां 12,948 नए केस आए हैं, वहीं 76 संक्रमितों की मौत हुई है. कई जगहों से ऑक्सीजन की कमी की खबरें भी सामने आती रहती हैं.
यह भी पढ़ें- बीआरसी में कोरोना का कहर, सेना के 90 जवान हो चुके हैं संक्रमित
यह भी पढ़ें- गया: NMMCH में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 150 के पार