ETV Bharat / state

कुछ इस तरीके से मनाया जा रहा PM मोदी का जन्मदिन, कहीं हवन तो कहीं बांटे गए लड्डू - मंत्री रूप नारायण मेहता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन बिहार में खास तरीके से मनाया जा रहा है. बिहार के पटना और दरभंगा जिले में भी नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर मंदिर में पूजन-अर्चना कर लंबी आयु की कामना की गई. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

हवन
हवन
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 12:12 PM IST

पटना/दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) पूरे देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. विभिन्न जगहों पर अलग-अलग तरीके से जन्मदिन मनाया जा रहा है. कहीं नाव पर सवार होकर, कहीं लड्डू बांटकर, तो कहीं कार्यक्रम का आयोजन कर जन्मदिन को सेलीब्रेट किया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना (Patna) और दरभंगा (Darbhanga) जिले में मंदिर में पूजन-अर्चना कर जन्मदिन मनाया गया.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर दी बधाई

बता दें कि इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 71वां जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सेवा-समर्पण और अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. यह शिलशिला अगामी 20 दिनों तक चलता रहेगा. इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश मंत्री रूप नारायण मेहता ने मेहंदीनाथ शिव मंदिर में पूजा-अर्चना मोदी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया.

ये भी पढ़ें: पटना में 71 किलो दूध से दुग्धाभिषेक कर मनाया गया PM मोदी का 71वां जन्मदिन

मंत्री रूप नारायण मेहता ने नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु और भावी भविष्य की कामना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक युग के विश्वकर्मा है. जिन्होंने अपने नेतृत्व में देश को अहम मुकाम तक पहुंचाया है.

बता दें कि भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने पटना के कंकड़बाग में आयोजित 'सेवा समर्पण अभियान' कार्यक्रम में शामिल होकर 71 किलो का लड्डू कार्यकर्ताओं के बीच बांटा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान चिकित्सक व सामाजिक समेत कई लोग उपस्थित रहे.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर 71 किलो लड्डू का वितरण.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर 71 किलो लड्डू का वितरण.

वहीं, बिहार के दरभंगा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने लहेरियासराय स्थित हनुमान मंदिर में 71 किलो का लड्डू और 71 दीप जलाकर उनके लंबी उम्र की कामना की. इस अवसर पर भाजपा विधायक सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. उन्होंने कहा की सेवा कार्यक्रम के तहत अस्पतालों में कार्यकर्ताओं के माध्यम से फल वितरण समेत अन्य सेवा कार्य किया जाएगा.

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि लहेरियासराय हनुमान मंदिर और भगवती मंदिर में पूजन और महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया है. इस अवसर पर 71 किलो लड्डू प्रसाद के रूप में चढ़ाकर प्रधानमंत्री के दीर्घायु एवं स्वास्थ्य जीवन के लिए प्रार्थना की गई. वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री के माध्यम से चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की. इसके साथ ही कहा की प्रधानमंत्री गरीब किसान के साथ-साथ सभी देशवासियों के विकास के प्रति काफी गंभीर हैं.

सांसद ने कहा की भाजपा जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री के भव्य व्यक्तित्व एवं कृतित्व कार्यों के प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया जाएगा. यह प्रदर्शनी 16 सितंबर से 7 अक्टूबर तक नियमित रहेगा. संध्या काल में प्रत्येक बूथ, मठ, मंदिर, नदी, तालाब विशेष कर जिला मुख्यालय के प्रमुख मंदिर में भव्य सामूहिक दीप प्रज्वलन किया जाएगा.

पटना/दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) पूरे देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. विभिन्न जगहों पर अलग-अलग तरीके से जन्मदिन मनाया जा रहा है. कहीं नाव पर सवार होकर, कहीं लड्डू बांटकर, तो कहीं कार्यक्रम का आयोजन कर जन्मदिन को सेलीब्रेट किया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना (Patna) और दरभंगा (Darbhanga) जिले में मंदिर में पूजन-अर्चना कर जन्मदिन मनाया गया.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर दी बधाई

बता दें कि इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 71वां जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सेवा-समर्पण और अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. यह शिलशिला अगामी 20 दिनों तक चलता रहेगा. इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश मंत्री रूप नारायण मेहता ने मेहंदीनाथ शिव मंदिर में पूजा-अर्चना मोदी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया.

ये भी पढ़ें: पटना में 71 किलो दूध से दुग्धाभिषेक कर मनाया गया PM मोदी का 71वां जन्मदिन

मंत्री रूप नारायण मेहता ने नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु और भावी भविष्य की कामना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक युग के विश्वकर्मा है. जिन्होंने अपने नेतृत्व में देश को अहम मुकाम तक पहुंचाया है.

बता दें कि भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने पटना के कंकड़बाग में आयोजित 'सेवा समर्पण अभियान' कार्यक्रम में शामिल होकर 71 किलो का लड्डू कार्यकर्ताओं के बीच बांटा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान चिकित्सक व सामाजिक समेत कई लोग उपस्थित रहे.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर 71 किलो लड्डू का वितरण.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर 71 किलो लड्डू का वितरण.

वहीं, बिहार के दरभंगा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने लहेरियासराय स्थित हनुमान मंदिर में 71 किलो का लड्डू और 71 दीप जलाकर उनके लंबी उम्र की कामना की. इस अवसर पर भाजपा विधायक सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. उन्होंने कहा की सेवा कार्यक्रम के तहत अस्पतालों में कार्यकर्ताओं के माध्यम से फल वितरण समेत अन्य सेवा कार्य किया जाएगा.

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि लहेरियासराय हनुमान मंदिर और भगवती मंदिर में पूजन और महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया है. इस अवसर पर 71 किलो लड्डू प्रसाद के रूप में चढ़ाकर प्रधानमंत्री के दीर्घायु एवं स्वास्थ्य जीवन के लिए प्रार्थना की गई. वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री के माध्यम से चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की. इसके साथ ही कहा की प्रधानमंत्री गरीब किसान के साथ-साथ सभी देशवासियों के विकास के प्रति काफी गंभीर हैं.

सांसद ने कहा की भाजपा जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री के भव्य व्यक्तित्व एवं कृतित्व कार्यों के प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया जाएगा. यह प्रदर्शनी 16 सितंबर से 7 अक्टूबर तक नियमित रहेगा. संध्या काल में प्रत्येक बूथ, मठ, मंदिर, नदी, तालाब विशेष कर जिला मुख्यालय के प्रमुख मंदिर में भव्य सामूहिक दीप प्रज्वलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.