ETV Bharat / state

पटना: मोदी के दीवाने हुए युवक, बॉयोग्राफी पढ़ने के लिए छात्रों की उमड़ रही भीड़

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 11:40 AM IST

Updated : Aug 17, 2019, 1:00 PM IST

छात्रों ने कहा कि देश को आजाद हुए 73 साल हो गये. लेकिन ऐसा निर्भीक, कद्दावर और शक्तिशाली प्रधानमंत्री कोई नहीं बना. भारत के अभिन्न अंग कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35A को हटाकर मोदी जी ने इतिहात रच दिया. आज वो हम सभी के आदर्श बन गये हैं.

युवाओं के आदर्श बने मोदी

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35A को खत्म कर एक मिसाल कायम कर दिया है. पीएम के इस ऐतिहासिक फैसले ने सभी का दिल जीत लिया. पटना सिटी के मंगलतालाब स्थित बिहार हितैसी पुस्तकालय में युवाओं की भीड़ उमड़ रही है. सभी नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित पुस्तक पढ़ रहे हैं. छात्रों का कहना है कि हम भी नरेंद्र मोदी के पथ पर चलकर देश को समृद्ध और मजबूत बनाना चाहते हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में छात्रों ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. मोदी हमारे आदर्श है. नरेंद्र दामोदर दास मोदी जबसे भारत के प्रधानमंत्री से बने हैं देश में विकास हो रहा है. नरेंद्र मोदी पर आज पूरे देश को गर्व है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जिस तरह से देश को एक बड़ा आयाम दिया है वो विकसित, समृद्व और शक्तिशाली देश के रूप में उभरेगा.

patna
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित पुस्तक

छात्रों के आदर्श बने पीएम मोदी
छात्रों ने कहा कि देश को आजाद हुए 73 साल हो गये. लेकिन ऐसा निर्भीक, कद्दावर और शक्तिशाली प्रधानमंत्री कोई नहीं बना. भारत के अभिन्न अंग कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35A को हटाकर मोदी जी ने इतिहात रच दिया. उन्होंने तीन तलाक को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को आजाद किया. नोटबंदी और जीएसटी लागू कर देश की आर्थिक स्तिथि मजबूत करने को कोशीश की. आज मोदी अपने इन फैसले से सभी के आदर्श बने गये हैं.

पटना सिटी के बिहार हितैसी पुस्तकालय में छात्रों से बातचीत

पुस्तकालय में उमड़ी छात्रों की भीड़
वहीं पुस्तकालय प्रभारी विवेक सिन्हा का कहना है कि प्रधानमंत्री को लेकर युवाओं की रुचि दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है. जब से मोदी जी ने कश्मीर पर फैसला लिये है, लोग उनके फैन हो गये हैं. उनके कार्यों से प्रेरित होकर सभी उनकी किताब पढ़ रहे हैं. छात्र लाइब्रेरी से किताब अपने घर भी ले जाते हैं.

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35A को खत्म कर एक मिसाल कायम कर दिया है. पीएम के इस ऐतिहासिक फैसले ने सभी का दिल जीत लिया. पटना सिटी के मंगलतालाब स्थित बिहार हितैसी पुस्तकालय में युवाओं की भीड़ उमड़ रही है. सभी नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित पुस्तक पढ़ रहे हैं. छात्रों का कहना है कि हम भी नरेंद्र मोदी के पथ पर चलकर देश को समृद्ध और मजबूत बनाना चाहते हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में छात्रों ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. मोदी हमारे आदर्श है. नरेंद्र दामोदर दास मोदी जबसे भारत के प्रधानमंत्री से बने हैं देश में विकास हो रहा है. नरेंद्र मोदी पर आज पूरे देश को गर्व है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जिस तरह से देश को एक बड़ा आयाम दिया है वो विकसित, समृद्व और शक्तिशाली देश के रूप में उभरेगा.

patna
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित पुस्तक

छात्रों के आदर्श बने पीएम मोदी
छात्रों ने कहा कि देश को आजाद हुए 73 साल हो गये. लेकिन ऐसा निर्भीक, कद्दावर और शक्तिशाली प्रधानमंत्री कोई नहीं बना. भारत के अभिन्न अंग कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35A को हटाकर मोदी जी ने इतिहात रच दिया. उन्होंने तीन तलाक को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को आजाद किया. नोटबंदी और जीएसटी लागू कर देश की आर्थिक स्तिथि मजबूत करने को कोशीश की. आज मोदी अपने इन फैसले से सभी के आदर्श बने गये हैं.

पटना सिटी के बिहार हितैसी पुस्तकालय में छात्रों से बातचीत

पुस्तकालय में उमड़ी छात्रों की भीड़
वहीं पुस्तकालय प्रभारी विवेक सिन्हा का कहना है कि प्रधानमंत्री को लेकर युवाओं की रुचि दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है. जब से मोदी जी ने कश्मीर पर फैसला लिये है, लोग उनके फैन हो गये हैं. उनके कार्यों से प्रेरित होकर सभी उनकी किताब पढ़ रहे हैं. छात्र लाइब्रेरी से किताब अपने घर भी ले जाते हैं.

Intro:आजादी के 73 साल होने जा रहा है,लेकिन आजतक किसी प्रधानमंत्री ने देश की सूरत बदलने की कोशिश नही की,जिसके कारण देश मे आतंकबाद,भरस्टाचार,देश की आर्थिक स्तिथि में कमी दिनों दिन बढ़ती गई,जिससे आज देश की स्तिथि काफी भयावह हो गई,एक ही देश मे दो झण्डे फहराया जाने लगा जो देश हित मे सही नही हो रहा था,हमारी सैन्य शक्ति मजबूत होने के बाबजूद हम पड़ोसी देशों पर आक्रमण नही कर सकते थे जिससे पड़ोसी देश हमे कमजोर समझने लगी और हमारी सीमा में घुस कर हमारे सरजमी को कब्जा कर हमारे जवानों को मार दिया जाता था कारण यही की हमारे देश को कुशल नेतृत्व करने बाला कोई कद्दावर नेता नही था।लेकिन जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब सत्ता में आकर भारत का कमान सम्भाला तो सबसे पहले नोटवन्दी किया,सारे लोगो को आधार से जोड़कर भरस्टाचार्य को खत्म किया,फिर आतंकबाद को खात्मा करने को मुहीम छेड़ी, देश की आर्थिक मजबूत करने के लिये देश मे जीएसटी लागू किया और उसके बाद देश मे दो झण्डे फहराने की बजाय एक तिरंगा फहराये उसके लिये काश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35 को खत्म कर एक मिसाल कायम कर दिया।


Body:स्टोरी:-मोदी हमारे आदर्श है।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार की स्पेशल रिपोर्ट।
दिनांक:-17-08-019
एंकर:-पटना सिटी.-मोदी है तो मुमकिन है,मोदी हमारे आदर्श है।आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने जबसे भारत के प्रधानमंत्री से बने देश में विकाश की ऊँचाई आसमान छूने लगी है।नरेंद्र मोदी पर आज देश गर्व कर रहा है कि जिस हीरे को भारत की जनता ने तराश कर प्रधानमंत्री बनाया वो वास्तव में देश का हीरा है।देश की आन-बान-शान हमारे नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश को एक बड़ा आयाम दिया है वो विकसित, समृद्व, शक्तिशाली देश के रूप में उभरेगा।आजादी के 73 साल होने जा रहा है लेकिन ऐसा निर्भीक,कदावर,शक्तिशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा कोई नही बना।भारत के अभिन्न अंग काश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 53को हटाकर देश मे क्रांति लाई,मुस्लिम महिलाओं पर तीन तलाक को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं में खुसी की लहर दौड़ाई, नोटबन्दी और जीएसटी लागू कर देश की आर्थिक स्तिथि मजबूत करने को कोशीश की ।आज मोदी भारत के सभी युवाओ, महिलाओ,का आदर्श बने गये है सभी लोग उनको अपना आदर्श मान रहे है।इसलिय सारे युवाओ की सोच मोदी की सोच की तरह सोचते है।इसलिय कई छात्रों को नरेंद्र मोदी देव आदि महादेव की झलक को उनमें देखते है।पटना सिटी मंगलतालब स्तिथबिहार हितैसी पुस्तकालय में आज युवा नरेंद्र मोदी की पुस्तक को पढ़ कर उनकी जीवनी पढ़ रहे है कि हमभी नरेंद्र मोदी के पथ पर चलकर देश को समृद्ध और मजबूत बनाया।देखिये ईटीवी भारत की सेपसल रिपोर्ट-मोदी हमारे आदर्श है।
बाईट(शंकर,निक्की,सुरेश छात्र और विवेक सिन्हा पुस्तकालय प्रभारी)



Conclusion:मोदी हमारे देश के आदर्श।
Last Updated : Aug 17, 2019, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.