पटना: बिहार में इन दिनों बारिश का सिस्टम सक्रिय (Rain in Many Districts of Bihar) है और इसके कारण मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग की माने तो बुधवार को उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम के अनेक स्थानों पर और शेष बिहार के कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है. बुधवार को सूर्योदय से पहले पटना में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है और लगातार विगत 5 दिनों से जिस प्रकार बारिश हो रही है प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में अभी के समय औसत अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
दो दिनों तक होगी बारिश: मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई खास बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान नहीं है और अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. वहीं फिर 5 मई से राज्य में गर्मी के असर भी बढ़ते हुए नजर आएंगे. बीते 24 घंटे में बिहार में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बांका में 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं पटना जिले का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में पुरवा हवा का प्रवाह शुरू हो गया है और यह हवा बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रही है जिससे प्रदेश में तेज हवा और बारिश की संभावना बन रही है. बुधवार को देश के लगभग दो दर्जन जिले में बारिश का पूर्वानुमान है मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
अधिकांश जिलों में बारिश: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम छत्तीसगढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर स्थित है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं, जिसमें 1 से 2 स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज बारिश का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है.