पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में आयोजित बिहार खेल सम्मान के दौरान बिहार के कुछ खिलाड़ियों ने जमकर प्रदर्शन किया. राज्य सरकार से सम्मान नहीं मिलने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल पाटलिपुत्र स्टेडियम में बिहार के 365 खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पदाधिकारियों के सामने किया प्रदर्शन
बीच कार्यक्रम में लॉन बॉल के खिलाड़ियों ने मंत्री और विभाग के सभी पदाधिकारियों के सामने जमकर प्रदर्शन किया. वही लॉन बॉल के खिलाड़ी राकेश ने बताया कि हमने अपने बदौलत नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीते हैं. नौ खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन किया है और मेडल भी जीता है.
ये भी पढ़ें- बिहार में ये क्या हो रहा है, गया से लेकर मुजफ्फरपुर तक 'भीड़तंत्र की क्रूरता'
बिहार सरकार ने नहीं की कोई मदद
खिलाड़ी राकेश ने बताया कि बिहार सरकार ने हमारी कोई मदद नहीं की. हमने अपने पैसे लगाकर खुद अपनी टीम बनाकर मेहनत करके नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. लॉन बॉल में 9 मेडल हासिल किए हैं. हमारी सरकार से मांग है कि सरकार लॉन बॉल को भी बिहार में जगह दे. जो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार और देश का नाम रोशन कर रहे हैं, उन्हें सम्मान दें. इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वह आगे और बेहतर तरीके से खेल सकेंगे.