पटनाः 29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में राज्य का नाम रोशन करने वाले 345 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. इन खिलाड़ियों में 2 कोच राजेंद्र प्रसाद और आशुतोष कुमार भी शामिल हैं. समारोह का आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से किया गया है.
दिव्यांग श्रेणी के 81 खिलाड़ी होंगे सम्मानित
कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि कुल 400 खिलाड़ियों के आवेदन आए थे. जिनमें से 345 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है. सामान्य कोटे से 347 आवेदन मिले थे. बाकी दिव्यांग कोटे से आवेदन थे. राज्य खेल सम्मान के लिए चयनित 345 खिलाड़ियों में 262 सामान्य श्रेणी के हैं और 81 दिव्यांग श्रेणी के खिलाड़ी हैं.
हर साल दिया जाता है सम्मान
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि राज्य में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर साल उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है. इस साल भी 345 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है उनको विभाग ने अखबार में विज्ञापन के जरिए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है.
-
#दरभंगा: बच्चों को आकर्षित करता है ये 'ट्रेन वाला स्कूल', डिब्बों में चलती है क्लास#Bihar #TrainValaSchool
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/IXDWcsomCT
">#दरभंगा: बच्चों को आकर्षित करता है ये 'ट्रेन वाला स्कूल', डिब्बों में चलती है क्लास#Bihar #TrainValaSchool
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 28, 2019
https://t.co/IXDWcsomCT#दरभंगा: बच्चों को आकर्षित करता है ये 'ट्रेन वाला स्कूल', डिब्बों में चलती है क्लास#Bihar #TrainValaSchool
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 28, 2019
https://t.co/IXDWcsomCT
बिहार के खिलाड़ियों ने बनाई अलग पहचान
समारोह में एथलेटिक्स, तैराकी, जूडो कराटे, वेटलिफ्टिंग समेत सभी महत्वपूर्ण खेलों से जुड़े सभी उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया का स्लोगन दिया है. मुख्यमंत्री ने खेलो बिहार का स्लोगन दिया है. इस दिशा में विभाग खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करेगा. बिहार के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में अपनी अलग पहचान बनाई है.