पटनाः बिहार के बेटियों ने एक बार फिर देश के बाहर अपने देश का नाम रोशन किया है. 7 जून से 11 जून तक हो रही एशियन संबो प्रतियोगिता में बिहार की दो बेटियों को कांस्य पदक मिला है, दोनों खिलाड़ियों ने अपने देश का परचम लहराते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया है. इस जीत के बाद खेल प्राधिकरण महानिदेशक रविंद्रन संकरण ने कहा कि 'दिल से खेलो, मिलकर जीतो' स्लोगन कहीं ना कहीं सच होता दिख रहा है.
ये भी पढ़ेंः पटना में खेल सम्मान समारोह का आयोजन, बिहार क्रिकेट से जुड़े तमाम खिलाड़ी सम्मानित
खिलाड़ियों ने रचा इतिहासः आपको बता दें कि कजाकिस्तान में हो रही एशियन संबो प्रतियोगिता के लिए बिहार के 5 खिलाड़ी का चयन हुआ था. पांच सदस्यीय टीम को मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग जितेंद्र कुमार राय एवं खेल प्राधिकरण महानिदेशक रविंद्र संकरण व संबो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव विनय कुमार सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया था. सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट, विजय मंत्र एवं शुभकामनाएं देकर भजा गया था. जिसका नतीजा हुआ कि कजाकिस्तान में आयोजित सीनियर एशियन प्रतियोगिता में बिहार की 2 खिलाड़ियों ने इतिहास रच डाला.
परिवार वालों में है जीत की खुशीः खिलाड़ी अभिलाषा कुमारी पटना की रहने वाली हैं, उन्होंने 54 केजी के कॉमबैट स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त कर बिहार का मान सम्मान बढ़ाने के साथ-साथ देश का भी नाम ऊंचा करने का काम किया है. पूनम कुमारी यादव कॉम्बैट स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त कर दोहरी खुशी बिहार को देने का काम है. इन दोनों खिलाड़ियों के जीत की खुशी परिवार वालों के साथ साथ खेल प्राधिकरण महानिदेशक और कला संस्कृति युवा मंत्री मैं देखने को मिल रही है. वहीं, कला संस्कृति युवा मंत्री जितेंद्र राय ने भी खिलाड़ियों को शुभकामना दी और कहा की निरंतर इसी तरह से आगे बढ़कर बिहार का नाम रोशन करने का काम करें.
"बिहार के खिलाड़ी लगातार खेल के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं. जिसका नतीजा है कि बिहार का मान सम्मान ऊंचा हो रहा है .बिहार के जीतने वाले खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी बन रहे हैं"- रविंद्रन संकरण, महानिदेशक, खेल प्राधिकरण