पटना : बिहार की राजधानी पटना में पौधरोपण किया जा रहा है. दरअसल, शहर की सुंदरता बढ़ाने और प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ओवर ब्रिज के नीचे पौधे लगा रही है. हैदराबाद और बेंगलुरु से पौधे मंगाए गए हैं. 15 करोड़ की लागत से पटना की सुंदर रैंकिंग सुधारने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. जीपीओ गोलंबर से लेकर पटना जंक्शन ओवर ब्रिज के नीचे 5 लेन में पौधों को लगवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : पटना: स्मार्ट सिटी के तहत राजधानी की कनेक्टिविटी होगी सुदृढ़, अब आसान होगा बेली रोड से अशोक राजपथ जाना
पटना के ओवरब्रिजों नीचे हो रहा पौधरोपण : ओवरब्रिज के नीचे दो पिलर के बीच लोहे की बैरिकेडिंग कर पौधे लगवाए जा रहे हैं. इससे पौधे सुरक्षित रहेंगे. साथ ही साथ सुंदरता भी बनी रहेगी. इसमें 30 प्रकार के पौधे हैं. इसमें पंडानस, एक्टिनोफिला, रफी, स्पर्म स्पाइडर, लिली, सॉन्ग ऑफ इंडिया पौधे लगाए जा रहे हैं. इन पौधों का चुनाव इसलिए किया गया है कि यह तमाम पौधे इनडोर हैं. इन पर धूप और छाया का कोई असर नहीं पड़ेगा.
पटना बनेगा सुंदर और प्रदूषण मुक्त : स्मार्ट सिटी के सीईओ शमशाद आलम ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि पटना को सुंदर और पाॅल्यूशन मुक्त बनाने की दिशा में यह पहल की गई है. पटना स्मार्ट सिटी के एरिया में आने वाले पुल या खाली जगह हैं. वहां पर पौधे लगवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पौधे लगवाने और रखरखाव की जिम्मेदारी पर्यावरण विभाग को दी गई है. उन्हीं के द्वारा पौधे लगवाए जा रहे हैं और 3 साल तक देखभाल भी करेंगे.
"हैदराबाद और बेंगलुरु से 30 प्रकार के पौधे मंगवाए गए हैं. अभी 70000 पौधे मंगवा लिये गए हैं. पौधे लगाने का लक्ष्य दीपावली तक रखा गया है. दीपावली के पहले पौधरोपण पूर्ण कर लिया जाएगा और उसके बाद पौधों को तरह-तरह की रंग बिरंगी लाइट से सजाया जाएगा, जो देखने में काफी खूबसूरत होगा."- शमशाद आलम सीईओ स्मार्ट सिटी
पटना की रैंकिंग में आएगा सुधार : सीईओ ने कहा की पर्यावरण के बदलते अनुरूप को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से यह जितने भी पौधे लगाए जा रहे हैं. यह काफी लाभकारी हैं. तमाम जगहों पर पौधे लग जाने से पटना की सुंदरता बढ़ेगी. इससे कि रैंकिंग में भी उछाल आएगा. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पटना जंक्शन से लेकर जीपीओ गोलंबर के ओवर ब्रिज के नीचे पौधे लगाए जा रहे हैं. आर ब्लाॅक चौराहा, वीरचंद पटेल पथ के राजनीतिक दलों के कार्यालय के आसपास में भी लगाए जा रहे हैं.