पटना: बिहार में ट्रांसजेंडर समाज के लोग सशक्त हों, आर्थिक रूप से मजबूत हों, इसके लिए बिहार सरकार कई सारी योजनाओं को लेकर काम कर रही है. पटना नगर निगम के स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में इनके समाज को आगे बढ़ाने के लिए सैनिटरी पैड या कपड़े के इस्तेमाल की जगह मेंसुरेशन कप को बढ़ावा देने की योजना काम कर रही है. जिसको लेकर ट्रांसजेंडर समाज में खुशी का माहौल है.
पढ़ें: बजट का आकार बढ़ाना बिहार सरकार के लिए बड़ी चुनौती
मेंसुरेशन कप बनवाने की योजना को मंजूरी
बीते दिनों स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में निगम द्वारा ट्रांसजेंडर को मेंसुरेशन कप बनवाने की योजना की मंजूरी दे दी है. पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा है कि किन्नर समाज के लोग जो पटना में रहते हैं. इनको आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए निगम सेनेटरी पैड की जगह मेंसुरेशन कप का निर्माण करवाएगा. नगर आयुक्त ने कहा कि मेंसुरेशन कप बनाने के लिए जो मशीन लगाई जाएगी. वह निगम के द्वारा ही लगाई जाएगी. जिसकी कीमत 30 से 32 लाख रुपए होती है. निगम खुद इस राशि को भुगतान भी करेगा.
ट्रांसजेंडर समाज के लोगों में खुशी का माहौल
नगर आयुक्त ने कहा कि इस कार्य को करने के लिए उन्हें निगम के तरफ से जगह भी उपलब्ध करवाई करवाएगी. 5 सौ से 6 सौ वर्ग फुट स्थल इन्हें निगम उपलब्ध करवाएगा. इसकी भी निगम के स्टैंडिंग कमिटी ने मंजूरी दे दी है. बहुत जल्द इस योजना पर कार्य भी निगम शुरू कर देगा. ट्रांसजेंडर समाज को बढ़ावा देने के लिए निगम प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं. योजना को लेकर ट्रांसजेंडर समाज के लोगों में खुशी का माहौल है.
ट्रांसजेंडर समाज की मुखिया रेशमा कुमारी बताती हैं कि अपने समाज को बढ़ावा देने के लिए लगातार हम निगम प्रशासन से कई योजनाओं की मांग कर रहे थे, लेकिन एक योजना पर मंजूर हुई है. उसके लिए निगम प्रशासन और मेयर को धन्यवाद दिया है.
पढ़ें: इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद पर सब्सिडी देने की तैयारी, बिहार सरकार कर रही है योजना पर काम
पटना में 2,500 से अधिक ट्रांसजेंडर की संख्या
गौरतलब है कि पटना नगर निगम क्षेत्र में ट्रांसजेंडरों संख्या की बात की जाए, तो 2,500 से अधिक इनकी संख्या है जो पटना में रहते हैं. जीविका उपार्जन के लिए ये लोग विभिन्न तरह के कार्य करते हैं. अब इनको सक्षम बनाने के लिए बिहार सरकार तत्पर है तो वहीं निगम प्रशासन भी इन्हें बढ़ावा देने के लिए योजनाओं में लगी हुई है.