पटना: बिहार की राजधानी पटना में इमारते शरिया ने ऐलान किया है (Phulwari Sharif Imarat e Sharia Announcement) कि शुक्रवार यानी 24 मार्च से पाक महीना रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा. यह रमजान पूरे एक माह 30 दिनों तक चलेगा. पटना के फुलवारी शरीफ से खबर आ रही है, जहां चांद देखे जाने का ऐलान हो गया है. इमारत-ए-शरिया फुलवारी शरीफ के नाजिम मौलाना सिबली कशामी ने यह ऐलान करते हुए कहा है कि चांद देखने का एहतेमाम किया, लेकिन चांद कहीं नजर नहीं आया. इसलिए 24 तारीख शुक्रवार से रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Politics on Ramadan in Bihar: रमजान को लेकर BJP के विरोध पर बोले RJD विधायक, कहा 'बीजेपी के पास नहीं है कोई मुद्दा'
24 मार्च को पहला रोजाः मौलाना सिबली कशामी ने कहा कि जुमेरात से ही सभी मस्जिदों में तरावी की नमाज शुरू हो जाएगी. इस बार 30 दिनों का रोजा होगा. इस पाक महीने में पाक साफ होकर अल्लाह को याद करेंगे और कुरान की तिलावत करेंगे. इसको लेकर खानकाह मुजीबिया फुलवारी शरीफ पटना ने एलान किया है कि दिनांक 29 शाबान 1444 हिजरी / 22 मार्च 2023 को खानकाह मुजीबिया में रमजान का चांद देखने का एहतेमाम किया गया, लेकिन चांद नजर नहीं आया और न कहीं से चांद देखे जाने की कोई जानकारी नहीं मिली है.
तरावी की नमाज के बाद रमजान शुरू हो जाएगाः मौलाना सिबली कशामी ने कहा कि एक तरह से कल से ही इसकी शुरुआत हो जाएगी. कल मगरीब के बाद से रमजान शुरू हो जाएगा. ईशा की नमाज के बाद तरावी की नमाज होगी और रमजान शुरू हो जाएगी. रात में तरावी की नमाज और दिन में रोजा. यह सिलसिला पूरे रमजान के महीने चलेगा. इसी महीने में पाक कुरान उतरा था. लिहाजा 24 मार्च 2023 को रमजान मुबारक का पहला रोजा रखा जाएगा. इसके बाद हर दिन के सेहरी और इफ्तार का समय भी तय कर दिया जाएगा.
"पटना फ़ुलवारी शरीफ इमारते शरिया ने एलान किया है कि शुक्रवार यानी 24 मार्च से पाक महीना रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा. रमजान का चांद देखने की कोशिश की गई, लेकिन चांद कहीं भी नजर नहीं आया है"- मौलाना सिबली कशामी, नाजिम इमारत -ए-शरिया फुलवारी शरीफ