पटना: ग्रामीण इलाकों में कोरोना का टीकाकरण(Corona Vaccine in Patna) सरकार के लिए एक चैलेंज बन गया है. ग्रामीण, कोरोना की वैक्सीन लेने के लिए आगे नहीं आ रहे. प्रशासन की ओर से इन्हें जागरूक करने के लिए अभियान (Vaccine Awareness) भी चलाया जा रहा है. इन सबके बीच पटना के धनरूआ प्रखंड के फुलपूरा गांव से अच्छी खबर सामने आई है. ग्रामीण यहां आगे आकर वैक्सीन ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Doctor Advice on Black Fungus: ब्लैक फंगस से डरना नहीं, इन बातों का रखें ध्यान...
वैक्सीन को 'हां'
गांव-गांव में युद्ध स्तर पर टीकाकरण को लेकर सरकार ने मोबाइल टीम गठित कर डोर टू डोर और हर गांव में टीकाकरण अभियान चलाया है. लेकिन अभी फिलहाल मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के गांव में अफवाहों का बाजार गर्म है. इन अफवाहों के बीच कई गांव में टीकाकरण टीम को वापस लौटना पड़ रहा है. इस बीच धनरूआ प्रखंड के फुलपूरा गांव के ग्रामीणों की जागरुकता से प्रशासन ने राहत की सांस ली है. ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाकर टीकाकरण करवाना शुरू कर दिया है. टीका लेने के बाद विक्ट्री का निशान दिखाते हुए एक संदेश दिया है कि हमने टीका करवाया है कोई दुष्प्रभाव नहीं है आप सभी लोग टीकाकरण करवाएं आगे आयें.
'हमने टीका ले लिया है. दूसरों को भी कोरोना वैक्सीन जरूर लेना चाहिए.'- मिथलेश सिंह, ग्रामीण
ग्रामीण कर रहे जागरूक
करोना के खिलाफ जंग लड़ने को लेकर आज धनरूआ के फुलपूरा गांव में लोगों में गजब की जागरूकता(Vaccine Awareness) देखने को मिली. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने टीकाकरण करवाने को लेकर एकजुटता दिखाई है. साथ ही दूसरों को जागरूक कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द बाकि जगह से भी इस तरह की तस्वीर देखने को मिलेगी.
'मैंने टीका ले लिया है और लोगों से अपील है कि वे भी आगे आकर टीका लें. जो भी अफवाह है टीके को लेकर है सब गलत है.' रामप्यारे प्रसाद, ग्रामीण