पटनाः बिहार विधानसभा उपचुनाव के हुए 2 सीटों पर मतदान के नतीजे घोषित कर दिए गए है. दोनों ही सीट पर जदयू प्रत्याशी ने अपना परचम लहराया है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर जदयू अपना कब्जा बनाए रखने में कामयाब रहा. उपचुनाव (By Election) में जीत के बाद नीतीश सरकार के पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान (PHED Minister Rampreet Paswan) ने राजद और कांग्रेस दोनों पर जोरदार हमला बोला है.
ये भी पढ़ेंः उपचुनाव: मंगल पांडेय ने कहा- फिर फेल होगी लालू यादव की भविष्यवाणी
रामप्रीत पासवान ने लालू यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि लालू यादव 20 साल पीछे के नेता हैं. उनका समय अब खत्म हो गया. उस समय जो अनपढ़ लोग थे, वह लालू यादव को नेता मानते थे. लेकिन अब के लोग पढ़े लिखे हैं. पढ़े-लिखे लोग ऐसे लोगों को नेता नहीं मानते हैं.
'राजद जात का उन्माद पैदा करके वोट मांगती है.अब के जमाने में राजद के लोगों की ये मनशा कामयाब नहीं हो रही है वह जमाना अब लद गया, लालू यादव के उस 15 साल के के शासनकाल को भी जनता भली-भांति जानती है. 15 साल में सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है और नौजवानों के जिंदगी से खिलवाड़ करने का काम राजद परिवार ने किया है'- रामप्रीत पासवान, पीएचईडी मंत्री
मंत्री ने राजद के शासनकाल को याद कराते हुए कहा कि राजद के उस 15 साल के शासनकाल को याद करके लोगों की आज भी रूह कांप जाती है. राजद के शासन काल में बिहार से काफी संख्या में लोगों का पलायन हो गया था. उस शासनकाल में अच्छे लोग बिहार में रहना पसंद नहीं करते थे. जिसका नतीजा यह था कि बिहार छोड़कर के डॉक्टर और बड़े-बड़े व्यापारी चले गए. अब एनडीए की सरकार है, इसलिए अब राजद का नेतृत्व बिहार में चलने वाला नहीं है.
मंत्री रामप्रीत पासवान ने ये भी कहा कि कांग्रेस का जनाधार खत्म हो गया है. उन्होंने कन्हैया के बारे में कहा कि कन्हैया देश के लिए हितकर नहीं है. जो देश को टुकड़े टुकड़े मे बांटने का नारा लगाए ऐसे लोगों को अगर लोग वोट देगें तो देश कहां जाएगा. मंत्री ने राजद के15 साल के शासनकाल को भी याद कराया.
ये भी पढ़ें: कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में JDU की जीत पर CM नीतीश ने जनता को दी बधाई
पीएचईडी मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि हम शिक्षक रहे हैं और शिक्षक बच्चे को देख कर यह पता कर लेता है कि बच्चा पढ़ने वाला है या नहीं. उसी तरह कुशेश्वरस्थान और तारापुर के जनता को हम लोगों ने भाप लिया था. 25 साल का राजनीतिक कैरियर है हम लोग जनता को भाप लेते हैं कि वह हम को वोट देगी या नहीं. मंत्री ने कहा कि हम जितने लोगों से मिला उसमें से कुछ लोगों ने नकारात्मक बात भी कही थी. लेकिन दोनों जगह की जनता ने विकास के नाम पर मतदान किया. जिसका नतीजा है कि दोनों सीट हम जीते हैं.