पटना: राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोत्तोलन किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. खुली जीप पर निरीक्षण सलामी देने के बाद राज्यपाल ने समारोह में शामिल हुए लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार की योजना की चर्चा करते हुए जमकर तारीफ की.
जब राज्यपाल गांधी मैदान पहुंचे, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. गांधी मैदान पहुंचे राज्यपाल को सबसे पहले सलामी दी गई और फिर राज्यपाल ने परेड में शामिल होने वाली टुकड़ियों का खुली जीप से निरीक्षण किया. झंडोत्तोलन के बाद टुकड़ियों ने मुख्य मंच से मार्च पास्ट भी किया. राज्यपाल ने बिहार के लोगों को संबोधित किया, जिसमें नीतीश सरकार की एक-एक कर कई योजनाओं की चर्चा की.
जल जीवन हरियाली की सराहना
राज्यपाल ने खासकर गरीबों, दलितों और अति पिछड़ों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा की. हर घर नल जल योजना और हर घर बिजली योजना की भी विशेष चर्चा करते हुए राज्यपाल ने नीतीश सरकार की सराहना की. राज्यपाल ने बिहार सरकार की ओर से बाढ़ में आपदा पीड़ितों की मदद की उसके बारे में भी विस्तृत रूप से बताया. उन्होंने संबोधन के अंत में गांधी मैदान में मौजूद दर्शकों से तीन बार जय हिंद नारा भी लगवाया. कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी शामिल रहे.