ETV Bharat / state

खुलासा : 7 पन्ने, 26 संदिग्ध और विदेशी फंडिंग: ऐसे थी 'मिशन 2047' की प्लानिंग

भारतवासियों के मन में आज बस एक ही सवाल है कि क्या 2047 तक इंडिया इस्लामिक देश (Mission Islam 2047) बन जाएगा. अपने इस खतरनाक मंसूबों को धरातल पर उतारने के के लिए कट्टरपंथी संगठन पीएफआई ने 7 पन्नों का खतरनाक प्लान तैयार किया था. क्या है इन सात पन्नों में और कैसे इस्लामिक देश और इस्लामिक सरकार बनाने की योजना थी जानें इस रिपोर्ट में...

Mission Islam 2047
Mission Islam 2047
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 7:23 PM IST

पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार संदिग्धों के जिस नेटवर्क का खुलासा किया गया है उसके निशाने पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि पूरे देश की व्यवस्था थी. भारत को मुस्लिम राष्ट्र (Plan To Make India An Islamic State) बनाने की साजिश के लिए इन लोगों ने 7 पेज का एक्शन प्लान (PFI Seven Page Plan) बनाया था जिसमें लिखा था, 10% मुस्लिम साथ दे तो बहुसंख्यक घुटनों पर आ जाएंगे. उनकी योजना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से दलित ओबीसी को अलग करने की थी.

पढ़ें- 'मिशन इस्लामिक स्टेट 2047' में अबतक 7 गिरफ्तार, NIA की तलाश जारी

पहले और दूसरे पन्ने में है ये बातें: आपको बता दें कि भारत 2047 के पहले पन्ने में भारत को इस्लामिक शासन की ओर ले जाने की बात कही गई है. वहीं दूसरे पन्ने में कहा गया है कि देश के 9 जिलों में 75% मुस्लिम आबादी है. 9 जिलों को छोड़कर बाकी जगहों पर मुस्लिमों की स्थिति बदतर है. अंग्रेज हिंदुओं से सहानुभूति रखते थे. अंग्रेज मुस्लिमों को प्रताड़ित करते थे. मुसलमानों को बचाने की जिम्मेदारी हमारी है. समुदाय को बचाने के लिए नेतृत्व को उभरना होगा.

PFI का तीसरा पन्ना: 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना मकसद है. 2047 तक मुस्लिम समुदाय के पास राजनीतिक सत्ता होगी.यह इंपावर इंडिया फाउंडेशन के तहत बना रोडमैप है. 2047 तक भारत में इस्लामिक सरकार बनेगी. जीत के लिए बहुसंख्यक होने की आवश्यकता नहीं है. 10% मुस्लिम भी PFI के साथ आ जाए तो वह कायर बहुसंख्यक घुटनों के बल आ जाएंगे. लक्ष्य को पूरा करने के लिए PFI के हर लीडर के पास प्लान है. मुस्लिम युवाओं को बताया जाना चाहिए किसी भी तरह इस्लामिक शासन स्थापित करना है.

चौथे पन्ने की खतरनाक योजना: चौथे पन्ने की योजना से तो सभी के होश ही उड़ गए हैं. इसमें मुसलमानों को तलवार, रॉड और हथियार चलाने का प्रशिक्षण देने की योजना है. इसमें कहा गया है कि हिंसा का टारगेटेड इस्तेमाल अपनी ताकत दिखाने के लिए करना होगा. हिंसा का इस्तेमाल बहुसंख्यकों को टेरराइज करने के लिए करना होगा. कैडर में जो अच्छा करेंगे उन्हें फायर आर्म्स और विस्फोटकों की ट्रेनिंग दी जाएगी. मकसद के लिए राष्ट्रीय ध्वज, संविधान और आंबेडकर का इस्तेमाल करने की बात होगी.

एग्जीक्यूटिव और ज्यूडिशियरी में ज्यादा से ज्यादा घुसपैठ करना होगा. शासन-प्रशासन की ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा की जानी चाहिए. चुनाव जीतने के लिए SC/ST/OBC के साथ गठजोड़ करें. RSS और SC/ST/OBC के बीच दरार पैदा करें. RSS को सिर्फ अपर कास्ट हिंदुओं के पक्षधर के रूप में दिखाएं. मुस्लिमों के साथ SC/ST/OBC को अपनी पार्टी बनानी होगी. हथियार और गोला बारूद के स्टॉक को भी बढ़ाना होगा. PFI को मुस्लिमों के एकमात्र संगठन के रूप में पेश करना होगा. PFI 50% SC/ST/OBC का विश्वास हासिल करेगा.

भारत 2047 का 5वां पन्ना: इसमें इस्लामी सिद्धांतों पर आधारित एक नया संविधान घोषित किया जाएगा. इसके लिए बाहरी ताकतों की मदद ली जाएगी. जो भी खिलाफ होंगे उन्हें एलिमिनेट यानी खत्म कर दिया जाएगा. मुस्लिम युवाओं में कट्टरपंथ बढ़ाने के लिए बाबरी मस्जिद, मुस्लिमों की लिंचिंग का इस्तेमाल करें.

छठे पन्ने में लोगों का ब्रेन वॉश करने की योजना: हर घर में PFI सदस्यों की भर्ती की रणनीति होनी चाहिए. हर घर से एक व्यक्ति को संगठन में भर्ती किया जाएगा, नहीं कर पाए तो एक को पार्टी में शामिल करना होगा. उन्हें अपने मैगजीन या आर्टिकल का पाठक बनाना होगा. हर घर को किसी भी तरीके से अपने टच में रखना है. योग सत्र और स्वस्थ लोग स्वस्थ राष्ट्र अभियान की आड़ में PFI काम करेगा. मुस्लिम बहुल इलाकों में जमीनों का अधिग्रहण करना होगा.

7वें पन्ने में इस्लामिक देशों से दोस्ती करने की योजना: हिंदू/संघ परिवार के नेताओं का डेटा बेस तैयार करना होगा. नेताओं को ट्रैक करने के लिए ऑफिस के लोकेशन को ट्रैक करना होगा. फ्रेंडली इस्लामिक देशों की मदद लेनी होगी. PFI ने तुर्की के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित किए हैं. कुछ अन्य इस्लामी देशों में मित्रता विकसित करने के प्रयास जारी है.


सिमी के रूप में PFI कर रहा काम: आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार सिमी के पूर्व सदस्यों के सहारे यह नया संगठन बन रहा था. इसमें पीएफआई और एसडीपीआई से जुड़े लोग शामिल थे. यह नेटवर्क भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने के लिए मिशन 2047 के झंडे पर काम कर रहा था. इसके लिए नेटवर्क ने अपना ठिकाना पटना को बनाया था. एफआईआर में जिन 26 लोगों का नाम जुड़ा है उनमें से 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. बाकी की गिरफ्तारी के लिए एनआईए और पटना पुलिस प्रयासरत है. मिल रही जानकारी के अनुसार भारत में सिमी पर प्रतिबंध लगने के बाद PFI सिमी के रूप में काम कर रही है.

पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार संदिग्धों के जिस नेटवर्क का खुलासा किया गया है उसके निशाने पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि पूरे देश की व्यवस्था थी. भारत को मुस्लिम राष्ट्र (Plan To Make India An Islamic State) बनाने की साजिश के लिए इन लोगों ने 7 पेज का एक्शन प्लान (PFI Seven Page Plan) बनाया था जिसमें लिखा था, 10% मुस्लिम साथ दे तो बहुसंख्यक घुटनों पर आ जाएंगे. उनकी योजना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से दलित ओबीसी को अलग करने की थी.

पढ़ें- 'मिशन इस्लामिक स्टेट 2047' में अबतक 7 गिरफ्तार, NIA की तलाश जारी

पहले और दूसरे पन्ने में है ये बातें: आपको बता दें कि भारत 2047 के पहले पन्ने में भारत को इस्लामिक शासन की ओर ले जाने की बात कही गई है. वहीं दूसरे पन्ने में कहा गया है कि देश के 9 जिलों में 75% मुस्लिम आबादी है. 9 जिलों को छोड़कर बाकी जगहों पर मुस्लिमों की स्थिति बदतर है. अंग्रेज हिंदुओं से सहानुभूति रखते थे. अंग्रेज मुस्लिमों को प्रताड़ित करते थे. मुसलमानों को बचाने की जिम्मेदारी हमारी है. समुदाय को बचाने के लिए नेतृत्व को उभरना होगा.

PFI का तीसरा पन्ना: 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना मकसद है. 2047 तक मुस्लिम समुदाय के पास राजनीतिक सत्ता होगी.यह इंपावर इंडिया फाउंडेशन के तहत बना रोडमैप है. 2047 तक भारत में इस्लामिक सरकार बनेगी. जीत के लिए बहुसंख्यक होने की आवश्यकता नहीं है. 10% मुस्लिम भी PFI के साथ आ जाए तो वह कायर बहुसंख्यक घुटनों के बल आ जाएंगे. लक्ष्य को पूरा करने के लिए PFI के हर लीडर के पास प्लान है. मुस्लिम युवाओं को बताया जाना चाहिए किसी भी तरह इस्लामिक शासन स्थापित करना है.

चौथे पन्ने की खतरनाक योजना: चौथे पन्ने की योजना से तो सभी के होश ही उड़ गए हैं. इसमें मुसलमानों को तलवार, रॉड और हथियार चलाने का प्रशिक्षण देने की योजना है. इसमें कहा गया है कि हिंसा का टारगेटेड इस्तेमाल अपनी ताकत दिखाने के लिए करना होगा. हिंसा का इस्तेमाल बहुसंख्यकों को टेरराइज करने के लिए करना होगा. कैडर में जो अच्छा करेंगे उन्हें फायर आर्म्स और विस्फोटकों की ट्रेनिंग दी जाएगी. मकसद के लिए राष्ट्रीय ध्वज, संविधान और आंबेडकर का इस्तेमाल करने की बात होगी.

एग्जीक्यूटिव और ज्यूडिशियरी में ज्यादा से ज्यादा घुसपैठ करना होगा. शासन-प्रशासन की ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा की जानी चाहिए. चुनाव जीतने के लिए SC/ST/OBC के साथ गठजोड़ करें. RSS और SC/ST/OBC के बीच दरार पैदा करें. RSS को सिर्फ अपर कास्ट हिंदुओं के पक्षधर के रूप में दिखाएं. मुस्लिमों के साथ SC/ST/OBC को अपनी पार्टी बनानी होगी. हथियार और गोला बारूद के स्टॉक को भी बढ़ाना होगा. PFI को मुस्लिमों के एकमात्र संगठन के रूप में पेश करना होगा. PFI 50% SC/ST/OBC का विश्वास हासिल करेगा.

भारत 2047 का 5वां पन्ना: इसमें इस्लामी सिद्धांतों पर आधारित एक नया संविधान घोषित किया जाएगा. इसके लिए बाहरी ताकतों की मदद ली जाएगी. जो भी खिलाफ होंगे उन्हें एलिमिनेट यानी खत्म कर दिया जाएगा. मुस्लिम युवाओं में कट्टरपंथ बढ़ाने के लिए बाबरी मस्जिद, मुस्लिमों की लिंचिंग का इस्तेमाल करें.

छठे पन्ने में लोगों का ब्रेन वॉश करने की योजना: हर घर में PFI सदस्यों की भर्ती की रणनीति होनी चाहिए. हर घर से एक व्यक्ति को संगठन में भर्ती किया जाएगा, नहीं कर पाए तो एक को पार्टी में शामिल करना होगा. उन्हें अपने मैगजीन या आर्टिकल का पाठक बनाना होगा. हर घर को किसी भी तरीके से अपने टच में रखना है. योग सत्र और स्वस्थ लोग स्वस्थ राष्ट्र अभियान की आड़ में PFI काम करेगा. मुस्लिम बहुल इलाकों में जमीनों का अधिग्रहण करना होगा.

7वें पन्ने में इस्लामिक देशों से दोस्ती करने की योजना: हिंदू/संघ परिवार के नेताओं का डेटा बेस तैयार करना होगा. नेताओं को ट्रैक करने के लिए ऑफिस के लोकेशन को ट्रैक करना होगा. फ्रेंडली इस्लामिक देशों की मदद लेनी होगी. PFI ने तुर्की के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित किए हैं. कुछ अन्य इस्लामी देशों में मित्रता विकसित करने के प्रयास जारी है.


सिमी के रूप में PFI कर रहा काम: आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार सिमी के पूर्व सदस्यों के सहारे यह नया संगठन बन रहा था. इसमें पीएफआई और एसडीपीआई से जुड़े लोग शामिल थे. यह नेटवर्क भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने के लिए मिशन 2047 के झंडे पर काम कर रहा था. इसके लिए नेटवर्क ने अपना ठिकाना पटना को बनाया था. एफआईआर में जिन 26 लोगों का नाम जुड़ा है उनमें से 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. बाकी की गिरफ्तारी के लिए एनआईए और पटना पुलिस प्रयासरत है. मिल रही जानकारी के अनुसार भारत में सिमी पर प्रतिबंध लगने के बाद PFI सिमी के रूप में काम कर रही है.

Last Updated : Jul 15, 2022, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.