ETV Bharat / state

तेल डिपो से तेल उठाव पर रोक, कमीशन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर बिहार में प्रदर्शन - बिहार पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन

पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर सिपारा तेल डिपो (Sipara Oil Depot) के पास सैकड़ों की संख्या में डीलर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. डीलर कमीशन में बढ़ोतरी नहीं होने से यो लोग सरकार से नाराज हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Petrol Pump Dealers Strike in Patna
Petrol Pump Dealers Strike in Patna
author img

By

Published : May 31, 2022, 10:32 AM IST

Updated : May 31, 2022, 1:12 PM IST

पटनाः बिहार पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन (Bihar Petroleum Dealers Association) के आह्वान पर मंगलवार को सुबह 6 बजे से ही एसोसिएशन के सदस्य पटना के सिपारा तेल डिपो के पास विरोध प्रदर्शन (Petrol Pump Dealers protest in patna) कर रहे हैं. जहां सैकड़ों की तादाद में डीलर एसोसिएशन और पेट्रोल पंप मालिक पहुंचे हैं और शांतिपूर्ण तरीके से तेल उठाव पर रोक लगा रहे हैं. इस कारण सड़कों पर तेल टैंकरों की लंबी कतारें लगी गईं हैं. ईटीवी भारत ने पटना के सिपारा तेल डिपो के पास पहुंचे एसोसिएशन के लोगों से बातचीत की. इनका कहना है कि वह तेल के एक्साइज ड्यूटी के रिडक्शन के विरोध में नहीं हैं लेकिन इस रिडक्शन में तेल कंपनियों से डीलर्स को प्राइस प्रोटेक्शन मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती से नाराजगी, BPDA ने पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य कटौती के खिलाफ खोला मोर्चा

देखें वीडियो

डीलरों को लाखों रुपये का नुकसानः पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के पटना जिला अध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पेट्रोल और डीजल के दाम 9-10 रुपए घट जाने से खरीद मूल्य से कम कीमत पर पेट्रोल-डीजल बेचना पड़ता है. एक ही दिन में औसतन 15 से 18 लाख रुपये का घाटा हो जाता है. नवंबर 2021 और मई 2022 में पेट्रोल-डीजल के मूल्य में बड़ी कटौती की गई. जिससे लाखों रुपये का नुकसान डीलरों को हुआ. सरकार को इसकी भरपाई करनी चाहिए. मूल्य वृद्धि भी उसी अनुपात में करना चाहिए जिस अनुपात में वृद्धि की जाती है. डीलर कमीशन 2017 से नहीं बढ़ाई गई है यानी कि 5 सालों में डीलर कमीशन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. इसका भी डीलर एसोसिएशन पुरजोर विरोध कर रहे हैं.

'तेल कंपनी के रवैया से डीलर एसोसिएशन काफी परेशना हैं. डीलर कमीशन में कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है. डीलर कमीशन से ही पेट्रोल पंप का बिजली बिल, काम करने वाले लोगों की सैलरी, इन तमाम चीजों का खर्चा डीलर कमीशन पर ही निर्भर है. ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम सरकार के द्वारा घटाया बढ़ाया जा रहा है. लेकिन डीलर कमीशन अनदेखी की जा रही है. आज का जो विरोध प्रदर्शन है वह सिर्फ डिपो से माल नहीं उठाओ का प्रदर्शन है. शांतिपूर्ण तरीके से हमलोग बरौनी, पटना सिपारा, बिहटा तेल डिपो पर बैठकर तेल उठाओ पर रोक लगाए हुए हैं. अगर इसके बाद भी सरकार और तेल कंपनी डीलर एसोसिएशन की मांग को नहीं मानती है तो डीलर एसोसिएशन बैठक कर 'नो सेल नो पर्चेज' का एलान करेगा'- गणेश प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, डीलर एसोसिएशन वैशाली
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी पर बोले नीतीश- 'केंद्र फैसला लेगा तो हम भी देखेंगे'

24 राज्यों में पेट्रोल पंप डीलर कर रहे प्रदर्शनः वहीं, नालंदा प्रेसिडेंट रंजीत कुमार ने बताया कि आज उनलोगों के लिए पेट्रोल पंप खुला हुआ है. सुबह से रात तक डिपो से तेल नहीं उठाव होगा. सरकार को जगाने का प्रयास है, सरकार जो गहरी नींद में सोई है. उसको उठाने का प्रयास डीलर एसोसिएशन के तरफ से आज किया जा रहा है. अगर इसके बाद भी सरकार नहीं जागी तो डीलर एसोसिएशन का आंदोलन तेज होगा. जिससे आम लोगों की भी परेशानी बढ़ सकती है. बिहार राज्य के साथ-साथ आज 24 राज्यों में पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन तेल नहीं उठाव को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि डीलर हर दिन 750 टैंकर पेट्रोल-डीजल का उठाव करते हैं. इसमें 70 प्रतिशत टैंकर 12 हजार लीटर वाले होते हैं. जबकि 30 प्रतिशत टैंकर में 20 हजार लीटर पेट्रोल अथवा डीजल आता है. 20 हजार क्षमता वाले टैंकर की कीमत करीब 19 लाख रुपये होती है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः बिहार पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन (Bihar Petroleum Dealers Association) के आह्वान पर मंगलवार को सुबह 6 बजे से ही एसोसिएशन के सदस्य पटना के सिपारा तेल डिपो के पास विरोध प्रदर्शन (Petrol Pump Dealers protest in patna) कर रहे हैं. जहां सैकड़ों की तादाद में डीलर एसोसिएशन और पेट्रोल पंप मालिक पहुंचे हैं और शांतिपूर्ण तरीके से तेल उठाव पर रोक लगा रहे हैं. इस कारण सड़कों पर तेल टैंकरों की लंबी कतारें लगी गईं हैं. ईटीवी भारत ने पटना के सिपारा तेल डिपो के पास पहुंचे एसोसिएशन के लोगों से बातचीत की. इनका कहना है कि वह तेल के एक्साइज ड्यूटी के रिडक्शन के विरोध में नहीं हैं लेकिन इस रिडक्शन में तेल कंपनियों से डीलर्स को प्राइस प्रोटेक्शन मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती से नाराजगी, BPDA ने पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य कटौती के खिलाफ खोला मोर्चा

देखें वीडियो

डीलरों को लाखों रुपये का नुकसानः पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के पटना जिला अध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पेट्रोल और डीजल के दाम 9-10 रुपए घट जाने से खरीद मूल्य से कम कीमत पर पेट्रोल-डीजल बेचना पड़ता है. एक ही दिन में औसतन 15 से 18 लाख रुपये का घाटा हो जाता है. नवंबर 2021 और मई 2022 में पेट्रोल-डीजल के मूल्य में बड़ी कटौती की गई. जिससे लाखों रुपये का नुकसान डीलरों को हुआ. सरकार को इसकी भरपाई करनी चाहिए. मूल्य वृद्धि भी उसी अनुपात में करना चाहिए जिस अनुपात में वृद्धि की जाती है. डीलर कमीशन 2017 से नहीं बढ़ाई गई है यानी कि 5 सालों में डीलर कमीशन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. इसका भी डीलर एसोसिएशन पुरजोर विरोध कर रहे हैं.

'तेल कंपनी के रवैया से डीलर एसोसिएशन काफी परेशना हैं. डीलर कमीशन में कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है. डीलर कमीशन से ही पेट्रोल पंप का बिजली बिल, काम करने वाले लोगों की सैलरी, इन तमाम चीजों का खर्चा डीलर कमीशन पर ही निर्भर है. ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम सरकार के द्वारा घटाया बढ़ाया जा रहा है. लेकिन डीलर कमीशन अनदेखी की जा रही है. आज का जो विरोध प्रदर्शन है वह सिर्फ डिपो से माल नहीं उठाओ का प्रदर्शन है. शांतिपूर्ण तरीके से हमलोग बरौनी, पटना सिपारा, बिहटा तेल डिपो पर बैठकर तेल उठाओ पर रोक लगाए हुए हैं. अगर इसके बाद भी सरकार और तेल कंपनी डीलर एसोसिएशन की मांग को नहीं मानती है तो डीलर एसोसिएशन बैठक कर 'नो सेल नो पर्चेज' का एलान करेगा'- गणेश प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, डीलर एसोसिएशन वैशाली
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी पर बोले नीतीश- 'केंद्र फैसला लेगा तो हम भी देखेंगे'

24 राज्यों में पेट्रोल पंप डीलर कर रहे प्रदर्शनः वहीं, नालंदा प्रेसिडेंट रंजीत कुमार ने बताया कि आज उनलोगों के लिए पेट्रोल पंप खुला हुआ है. सुबह से रात तक डिपो से तेल नहीं उठाव होगा. सरकार को जगाने का प्रयास है, सरकार जो गहरी नींद में सोई है. उसको उठाने का प्रयास डीलर एसोसिएशन के तरफ से आज किया जा रहा है. अगर इसके बाद भी सरकार नहीं जागी तो डीलर एसोसिएशन का आंदोलन तेज होगा. जिससे आम लोगों की भी परेशानी बढ़ सकती है. बिहार राज्य के साथ-साथ आज 24 राज्यों में पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन तेल नहीं उठाव को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि डीलर हर दिन 750 टैंकर पेट्रोल-डीजल का उठाव करते हैं. इसमें 70 प्रतिशत टैंकर 12 हजार लीटर वाले होते हैं. जबकि 30 प्रतिशत टैंकर में 20 हजार लीटर पेट्रोल अथवा डीजल आता है. 20 हजार क्षमता वाले टैंकर की कीमत करीब 19 लाख रुपये होती है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : May 31, 2022, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.