पटना: बिहार में पेट्रोल-डीजल ( Petrol Diesel Price in Bihar) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का असर आम लोगों की जेबों पर पड़ रहा है. पटना में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 104.42 रुपये और 95.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें:मॉनसून सत्रः सरकार के लिए आसान नहीं होगा विपक्ष के सवालों का सामना करना, कई मंत्रियों की अग्नि परीक्षा
शनिवार को पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 104.53 रुपये और 95.78 रुपये प्रति लीटर था. शनिवार के मुताबिक रविवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 11 पैसों की कमी हुई.
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की दरें रोजोना रिवाइज की जाती है. देश की तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC रोज सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीजल की दर रिवाइज करती है. नई दर की जानकारी इन तेल कंपनियों की वेबसाइट पर प्राप्त किया जा सकता है.
इसके अलावा मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी पेट्रोल और डीजल की दरें चेक किया जा सकता है. वहीं मोबाइल नंबर 92249 92249 पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल का भाव पता किया जा सकता है.
मैसेज के जरिए पेट्रोल-डीजल के भाव जानने के लिए आपको RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना होता है. उदाहरण के लिए अगर आप पटना में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं, तो आपको RSP (पटना का कोड) लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.
ये भी पढ़ें:Petrol Diesel Price: जानें पटना में आज पेट्रोल-डीजल के क्या है दाम
शहर का कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा. इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं.