पटना: बिहार में आज 16 दिसंबर यानी शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी कर दी गई है. यहां पेट्रोल 7 और डीजल के रेट में 6 पैसे की कमी आई है. इसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल का दाम 109.26 रुपये और डीजल की कीमत 95.91 रुपये है. अगर बात राजधानी पटना की करें तो यहां पेट्रोल और डीजल के दाम में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. पटना में आज पेट्रोल की कीमत 107.74 रुपये और डीजल का दाम 94.51 रुपये है.
जिले में पेट्रोल का दाम: गया-108.44 रुपये, दरभंगा-107.74, मुजफ्फरपुर -108.07 रुपये, भागलपुर- 108.64, किशनगंज-109.74 रुपये, मधुबनी-108.26, भोजपुर-107.89 रुपये, समस्तीपुर-107.23 रुपये, सिवान-108.62 रुपये, पूर्णिया-109.98 रुपये, वैशाली -107.53 रुपये, औरंगाबाद-109.03 रुपये, बांका-108.34 रुपये.
जिले में डीजल का रेट: गया-95.16 रुपये, दरभंगा-94.48, मुजफ्फरपुर -94.79 रुपये, भागलपुर-95.32, किशनगंज- 96.36 रुपये, मधुबनी-94.97 रुपये, भोजपुर-94.65 रुपये, समस्तीपुर-94.00 रुपये, सिवान-95.32 रुपये, पूर्णिया-95.64 रुपये, वैशाली -94.29 रुपये, औरंगाबाद- 95.71 रुपये, बांका- 94.04 रुपये.
यहां भी जान सकते हैं तेल के दाम: राज्य में जारी पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी एक ही जगह पर आसानी से मिल जाएगी. इसके लिए इस दिए गए नंबर 9224992294 पर एक मैसेज भेजना होगा. जिसके बाद आपके जिले में जारी तेल की कीमतों की जानकारी तुरंत मोबाइल पर मैसेज के जरिए दी जाएगी. इसके अलावा सभी राज्यों में तेल की कीमतों की जानकारी पाने के लिए देश की तीन बड़ी कंपनियां भी अपनी वेबसाइट पर रोजाना रेट अपडेट करती हैं. आप तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल की वेबसाइट पर भी तेल के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
अपने शहर का आरएसपी कोड जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://iocl.com/petrol-diesel-price
पढ़ें-बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम में हुआ इजाफा, जानें क्या है आपके शहर का रेट?