पटना: बिहार के पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी हो गई है. आज यानी मंगलवार को राज्यभर में पेट्रोल के दामों में 49 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 109.66 रुपये पर और डीजल की कीमत में 46 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 96.28 रुपये पर पहुंच गई है. वहीं अगर राजधानी पटना की बात करें तब यहां पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे के साथ 107.42 रुपये पर पहुंच गई है. वहीं डीजल 17 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 94.21 रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 पैसे की बढ़ोतरी, जानें आज की कीमत
जिले में पेट्रोल की कीमत: भागलपुर-108.02रुपये, गया-108.22रुपये, समस्तीपुर-107.70 रुपये, वैशाली-107.75 रुपये, दरभंगा-107.74 रुपये, भोजपुर-107.89 रुपये, किशनगंज-109.47 रुपये, सिवान-108.67 रुपये, मुजफ्फरपुर-107.98 रुपये, पूर्णिया-108.72रुपये, मधुबनी-108.52 रुपये.
जिले में डीजल के दाम: समस्तीपुर- 94.44 रुपये, गया 94.95 रुपये, किशनगंज-96.10 रुपये, दरभंगा 94.48 रुपये, भागलपुर- 94.75 रुपये, मुजफ्फरपुर-94.70 रुपये, मधुबनी-95.21 रुपये, भोजपुर-94.65, वैशाली-94.49, पूर्णिया-95.40 रुपये, सिवान-95.37रुपये.
यहां मिलेगी तेल कीमतों की जानकारीः राज्यभर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों की सही जानकारी यहां आसानी से मिल सकती है. आप सभी को इस मोबाइल नम्बर पर जानकारी मिल सकती है. इसका मोबाइल नंबर 9224992294 पर मैसेज करना होगा. इसके जरिए आप अपने जिले में तेल के दामों की जानकारी ले सकते हैं. पूरे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की जानकारी के लिए देश की तीन बड़ी कंपनियां अपनी वेबसाइट पर भी तेल की कीमत अपडेट करती हैं. यहां से आप देश की तीन बड़ी तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल, बीपीसीएल की बेवसाइट पर तेल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.अभी लगातार पिछले दो या तीन दिनों से तेल की कीमतों में गिरावट ज्यादातर दिख रही है.