पटना: बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 22 मार्च बुधवार को जारी कर दी गई है. जिसके मुताबिक तेल के कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. राज्य में आज पेट्रोल की कीमत 108.90 रुपये और डीजल की कीमत 95.57 रुपये हो गई है. बात अगर पटना जिले की करें तो यहां पेट्रोल में 88 पैसे और डीजल में 82 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के बाद पटना में पेट्रोल की कीमत 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये की हो गई है.
ये भी पढ़ेंः Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी गिरावट, इतनी लुढ़की कीमते
जिलों में पेट्रोल की कीमत: भागलपुर- 107.82 रुपये, गया-108.26 रुपये, वैशाली-107.54 रुपये, दरभंगा में 108.02 रुपये, भोजपुर-107.89 रुपये, सिवान में 108.91 रुपये, समस्तीपुर-107.33 रुपये, किशनगंज- 109.47 रुपये, पूर्णिया में पेट्रोल- 108.87 रुपये, मुजफ्फरपुर- 108.07 मधुबनी- 108.19 रुपये है.
जिलों में डीजल के दाम: किशनगंज- 96.10 रुपये, दरभंगा में 94.75 रुपये, मुजफ्फरपुर- 94.79 रुपये, पूर्णिया- 95.54 रुपये, सिवान- 95.60 रुपये, समस्तीपुर में 94.10 रुपये, गया में 94.98 रुपये, मधुबनी-94.90 रुपये भोजपुर- 94.65, भागलपुर में डीजल की कीमत- 94.56 रुपये, वैशाली-94.32 रुपये है.
यहां चेक कर सकते हैं तेल की कीमत: बिहार राज्य में तेल की कीमत जारी होने के बाद यहां पर आप मोबाइल नंबर 9224992294 पर मैसेज कर भी जानकारी ले सकते हैं. यहां पर देश की बड़ी तीन तेल कंपनिया एचपीसीएल,बीपीसीएल,आईओसी हर दिन सुबह छह बजे तेल की कीमत अपडेट करती है. ताकि यहां पर से लोग तेल की कीमत की सही जानकारी ले सकते हैं. उन लोगों के लिए यहां से जानकारी लेना सबसे आसान तरीका है. यहां से आप घर से निकले उसके पहले ही तेल की कीमतों की सही जानकारी रख लें.