पटना: बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत की नई जानकारी यहां से मिलेगी. आज शनिवार 11 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. बिहार में पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे और डीजल की कीमत में 09 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. यहां पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये और डीजल के दाम 95.91 रुपये हो गए हैं. वहीं पटना में पेट्रोल की कीमत में 08 पैसे की कमी और डीजल की कीमत में 05 पैसे की कमी हुई है. यहां पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये और डीजल की कीमत 94.04 रुपये हो गई है. राज्य के सभी लोग अपने घर से निकलने से पहले यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल के दाम 24 पैसे और डीजल के दाम 23 पैसे बढ़े, यहां देखें क्या है आज की कीमत?
पेट्रोल की कीमत : पूर्णिया में पेट्रोल- 108.72 रुपये, भागलपुर- 108.68 रुपये, गया-108.22 रुपये, भोजपुर-107.89 रुपये, वैशाली-107.75 रुपये, मधुबनी- 108.56 रुपये., समस्तीपुर-107.60 रुपये, किशनगंज-109.35 रुपये, मुजफ्फरपुर- 107.77, सिवान में 108.62 रुपये, और दरभंगा में 107.91 रुपये है.
जिलों में डीजल के दाम: भागलपुर में डीजल की कीमत -95.36 रुपये, गया में 94.95 रुपये, मधुबनी-95.25 रुपये, मुजफ्फरपुर-94.51 रुपये, पूर्णिया- 94.04 रुपये, वैशाली-94.49 रुपये,किशनगंज-95.99 रुपये, दरभंगा में 94.65 रुपये, सिवान- 95.32,समस्तीपुर में 94.35 रुपये, और भोजपुर-94.65 रुपये है.
यहां से भी ले जानकारी: बिहार में पेट्रोल-डीजल के कीमत की जानकारी इस मोबाइल नंबर 9224992294 पर मैसेज कर ले सकते हैं. भारत की तीन बड़ी तेल कंपनियां BPCL, IOC और HPCL हर दिन सुबह 6 बजे तेल के दाम जारी करती हैं. इसलिए यहां से जानकारी ले सकते हैं. इस तरह से ही मैसेज से डायलिंग भी की जा सकती है. जबकि बिहार में आज पेट्रोल डीजल के दाम में कुछ अंतर देखा गया है. इसके थोड़ी जेब पर भार भी पड़ सकती है.