पटना: बिहार में आज पेट्रोल डीजल की कीमत जारी हो गई है. जिसके मुताबिक मंगलवार 7 मार्च को बिहार में पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेल के दाम में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव के बीच आज ये राहत की खबर है. बिहार में आज पेट्रोल के दाम 109.23 रुपये और डीजल के दाम 95.88 रुपये है. वहीं राजधानी पटना में आज पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये और डीजल के दाम 94.04 रुपये हैं. यहां भी आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढे़ंः Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, यहां जानें तेल की कीमत...
जिलों में क्या है पेट्रोल की कीमत : पूर्णिया में पेट्रोल - 108.71 रुपये, भागलपुर-108.68 रुपये, गया-108.31 रुपये, भोजपुर-107.89 रुपये, वैशाली-107.30 रुपये, मधुबनी- 108.63 रुपये., समस्तीपुर-107.39 रुपये, किशनगंज-109.35 रुपये, मुजफ्फरपुर-108.07, सिवान में 108.47 रुपये, और दरभंगा में 107.91 रुपये है.
जिलों में डीजल के दाम: भागलपुर में डीजल की कीमत -95.36 रुपये, गया में 95.04 रुपए, मधुबनी-95.32 रुपये, मुजफ्फरपुर-94.79 रुपये, पूर्णिया- 95.39 रुपये, वैशाली-94.09 रुपये,किशनगंज-95.99 रुपये, दरभंगा में 94.65 रुपये, सिवान-95.19,समस्तीपुर में 94.15 रुपये, और भोजपुर-94.65 रुपये है.
यहां से भी ले सकते हैं जानकारी: बिहार में पेट्रोल और डीजल की जानकारी इस मोबाइल नंबर पर 9224992294 पर मौसेज कर मिल सकती है. भारतीय तीन बड़ी तेल कंपनी बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसी रोजाना सुबह 6 बजे तेल के दाम जारी कर देती है. इसलिए यहां से सबसे सटीक जानकारी के लिए सुबह से मैसेज के साथ डायल भी किया जा सकता है. वैसे बिहार में आज पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं होने से ग्राहकों को थोड़ी राहत जरुर मिलेगी.