पटना: बिहार में पेट्रोल और डीजल के कीमत जारी हो गए हैं. आज सोमवार 6 मार्च को बिहार में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. राज्य में आज पेट्रोल की कीमत 109.23 रुपये और डीजल के दाम 95.88 रुपये की गई है. वही अगर बात करे राजधानी पटना की तो वहां पेट्रोल में 56 पैसे की कमी और डीजल के दामों में 52 पैसे की कमी हो गई है. आज यहां पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये और डीजल की कीमत 94.04 रुपये कर दी गई है. बता दें कि कल के मुकाबले आज की तारीख में पेट्रोल और डीजल खरीदने वाले लोगों को ज्यादा जेब ढ़ीली नहीं करनी पड़ेगी.
जिलों में पेट्रोल की कीमत: पूर्णिया- 108.71 रुपये, भागलपुर-108.68 रुपये, गया-108.31 रुपये, भोजपुर-107.89 रुपये, वैशाली-107.85 रुपये, मधुबनी- 108.63 रुपये., समस्तीपुर-107.60 रुपये, किशनगंज-109.35 रुपये, मुजफ्फरपुर-108.06, सिवान में 108.46 रुपये, दरभंगा में 107.91 रुपये
सभी जिलों में डीजल के दाम: भागलपुर-95.36 रुपये, गया में 95.55 रुपए, मधुबनी-95.32 रुपये, मुजफ्फरपुर-94.78 रुपये, पूर्णिया- 95.39 रुपये, वैशाली-94.58 रुपये,किशनगंज-95.99 रुपये, दरभंगा में 94.65 रुपये, सिवान-95.17,समस्तीपुर में 94.35 रुपये, भोजपुर-94.65 रुपये, रुपये है.
यहां से ले सकते जानकारी: बिहार में पेट्रोल और डीजल के दामों की जानकारी इस मोबाइल नंबर 9224992294 पर मैसेज कर मिल सकती है. भारतीय तीन बड़े तेलों की कंपनी बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसी प्रतिदिन सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम जारी करती है. इसलिए यहां से सबसे सटीक जानकारी के लिए सुबह से मैसेज के साथ डायल भी किया जा सकता है. वैसै आज राजधानी पटना में तेलों की कीमत कल के मुकाबले आज राहत मिली है.