पटना: राजधानी पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आई है. आज रविवार 26 फरवरी को तेल कंपनियों ने बिहार में तेल की कीमत जारी कर दी है. इसके मुताबिक बिहार में पेट्रोल में 33 पैसे और डीजल में 31 पैसे की कमी आई है. वहीं अगर राजधानी पटना की बात करें तो पटना में पेट्रोल में 88 पैसे और डीजल की कीमत में 82 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. पटना में पेट्रोल की कीमत 108.12 रुपये और डीजल की कीमत 94.86 रुपये हो गई है.
यह भी पढे़ं- Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में कमी, पेट्रोल में 43 और डीजल में 40 पैसे की कमी
जिलों में पेट्रोल की कीमत: भागलपुर-108.02 रुपये, किशनगंज-109.73 रुपये, मुजफ्फरपुर-108.02 रुपये गया-108.26 रुपये, भोजपुर-107.89 रुपये, समस्तीपुर-107.33 रुपये, दरभंगा में 107. 75 रुपये, वैशाली-107.68 रुपये, मधुबनी- 108.52 रुपये , पूर्णिया- 108.71 रुपये, सिवान में 108.46 रुपये हो गई है.
जिलों में डीजल के दाम: वैशाली-94.45 रुपये, भागलपुर-94.75 रुपये, गया में 94.98 रुपए, भोजपुर-94.65 रुपये, किशनगंज-96.34 रुपये, समस्तीपुर में 94.10 रुपये, दरभंगा में 94.49 रुपये, मधुबनी-95.35 रुपये,. मुजफ्फरपुर-94.74 रुपये, पूर्णिया-95.54 रुपये, सिवान-95.18 रुपये प्रति लीटर कीमत है.
इस जगह से ले जानकारी: यहां पर बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम की सही जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9224992294 पर मैसेज कर पूरी जानकारी ली जा सकती है. इसके जरिए सही जानकारी प्राप्त की जा सकती है. बता दें, हमारे देश की तीन बड़ी तेल कंपनियां एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी की तरफ से हर दिन सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट कर दी जाती है.