ETV Bharat / state

'चमकी' से मौत पर हाईकोर्ट में सरकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज - bihar news

बिहार में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार से अब तक 157 बच्चों की मौत हो चुकी है. इसे लेकर सिविल कोर्ट, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की जा चुकी है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 2:29 PM IST

पटनाः सूबे के मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत पर पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. यह याचिका मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दायर की है.

राज्य सरकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दायर याचिका में कहा गया है कि बच्चों की चमकी बुखार से राज्य में बड़े पैमाने पर मौत होने बाद भी राज्य सरकार ने प्रभावी कदम उठाने की कार्रवाई नहीं की है. बच्चे बीमारी से मर रहे हैं और अस्पताल में सुविधाओं की कमी है. वहीं, मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में भी चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में याचिका दायर की गई थी.

children
अस्पताल में बीमार बच्चे

मंत्रियों के खिलाफ याचिका दायर
ये याचिका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन , केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के विरूद्ध दायर की गई है. कोर्ट ने परिवादी के परिवाद को स्वीकार कर लिया है. याचिका पर सुनवाई 27 जून 2019 को होगी.

सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल
मालूम हो कि बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. ये याचिका दो वकील मनोहर प्रताप और सनप्रीत सिंह अजमानी ने की है. जिसकी सुनवाई 24 जून को होगी.

अब तक 157 बच्चों की मौत
बता दें कि बिहार में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार का कहर जारी है. इस बीमारी से अब तक 157 बच्चों की मौत हो चुकी है. चमकी बुखार से हो रही मौत का मुद्दा देश भर में उठ रहा है. इस मामले में राज्य सरकार के जरिए दी जा रही सुवाधिओं पर भी चर्चा हो रही है. वहीं विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमालावर हो गई है.

पटनाः सूबे के मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत पर पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. यह याचिका मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दायर की है.

राज्य सरकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दायर याचिका में कहा गया है कि बच्चों की चमकी बुखार से राज्य में बड़े पैमाने पर मौत होने बाद भी राज्य सरकार ने प्रभावी कदम उठाने की कार्रवाई नहीं की है. बच्चे बीमारी से मर रहे हैं और अस्पताल में सुविधाओं की कमी है. वहीं, मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में भी चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में याचिका दायर की गई थी.

children
अस्पताल में बीमार बच्चे

मंत्रियों के खिलाफ याचिका दायर
ये याचिका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन , केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के विरूद्ध दायर की गई है. कोर्ट ने परिवादी के परिवाद को स्वीकार कर लिया है. याचिका पर सुनवाई 27 जून 2019 को होगी.

सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल
मालूम हो कि बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. ये याचिका दो वकील मनोहर प्रताप और सनप्रीत सिंह अजमानी ने की है. जिसकी सुनवाई 24 जून को होगी.

अब तक 157 बच्चों की मौत
बता दें कि बिहार में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार का कहर जारी है. इस बीमारी से अब तक 157 बच्चों की मौत हो चुकी है. चमकी बुखार से हो रही मौत का मुद्दा देश भर में उठ रहा है. इस मामले में राज्य सरकार के जरिए दी जा रही सुवाधिओं पर भी चर्चा हो रही है. वहीं विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमालावर हो गई है.

[19/06, 12:59] Anand Verma: राज्य में मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में चमकी बुखार से बड़े पैमाने पर बच्चो की हो रही मौत पर पटना हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।यह जनहित याचिका मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने की हैं।बच्चो की चमकी बुखार  से बड़े पैमाने पर राज्य में मौत होने बाद भी राज्य सरकार ने प्रभावी कदम उठाने की कार्रवाई नहीं किया ।
[19/06, 13:03] Anand Verma: Slug. PIL on AES.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.