ETV Bharat / state

अनंत चतुर्दशी को लेकर घाटों पर उमड़े श्रद्धालु, इस वजह से होती है भगवान विष्णु के इस रूप की पूजा - anant chaturdashi

अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन भी होता है. आज के दिन बप्‍पा को 10 दिन के बाद विदाई दी जा रही है. इस दिन को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है.

बाढ़ में गंगा घाट पर पूजा करे भक्त
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 10:30 AM IST

Updated : Sep 12, 2019, 12:25 PM IST

पटनाः बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न घाटों पर अनंत चतुर्दशी को लेकर पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. जिसके बाद समुद्र मंथन कर अनंत भगवान की पूजा की. इस विशेष अवसर को लेकर विभिन्न घाटों पर मंदिर प्रशासन की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है.

ganga
गंगा स्नान करते श्रद्धालु

बिहार में अनंत चतुर्दशी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि चतुर्दशी के दिन समुद्र का मंथन हुआ था. जिसमें अनंत भगवान उत्पन्न हुए थे. अनंत को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है. इस अवसर पर बाढ़ के अलग-अलग मंदिर परिसर में पंडितों ने समुद्र मंथन कर अनंत भगवान की पूजा-अर्चना करवाई.

anant puja in barh
अनंत पूजा में मंथन करते भक्त

दूध में खीरा डाल होता है 'समुद्र मंथन'
स्थानीय पंड़ित कृष्ण मोहन पांडेय ने बताया कि अनंत पूजा करने से श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होती हैं. इस पूजा में श्रद्धालुओं को एक कटोरी में दूध में खीरा से समुद्र मंथन करवाया जाता है. साथ ही पूछा जाता है कि अनंत भगवान से मिले की नहीं, इस तरह इस पूजा को श्रद्धालु करते हैं. वहीं, गंगा घाटों पर पूजा को लेकर स्थानीय लोगों ने फूल, फल, श्रृंगार और बद्दी(अनंत सूत्र) के दुकान भी लगे.

barh ganaga bank
गंगा घाटों पर पूजा सामग्री का सामान

अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन
इस दिन भगवान विष्‍णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है, पूजा कर लोग अनंत सूत्र बांधते हैं. मान्यता के अनुसार इस सूत्र के पहनने से सभी कष्ट दूर होते हैं. स्त्रियां बाएं हाथ और पुरुष दाएं हाथ में अनंत सूत्र धारण करते हैं. वहीं, अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन भी होता है. आज के दिन बप्‍पा को 10 दिन के बाद विदाई दी जा रही है. इस दिन को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है.

anant chaturdashi
अनंत चतुर्दशी पर भगवान श्री हरि विष्णु के अनंत स्वरूप की उपासना

अनंत सूत्र में बांधते हैं 14 गांठ
अनंत चतुर्दशी का विशेष महत्व है. इस दिन भक्त भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की उपासना करते हैं. भक्त अपने आराध्य भगवान विष्णु की उपासना कर रेशम या सूत से बना अनंत सूत्र बांधते हैं. इस सूत्र में 14 गांठें होती हैं. ऐसी मान्यता है कि ईश्वर ने 14 लोक बनाए हैं. इन 14 लोकों की रक्षा करने के लिए भगवान श्री हरि विष्‍णु ने अलग-अलग 14 अवतार लिए.

गंगा स्नान कर अनंत भगवान की पूजा करते लोग

इस तरह करें अनंत चतुर्दशी में श्री हरि की पूजा
अनंत चतुर्दशी के दिन भक्त सुबह-सुबह स्नान कर नये वस्त्र पहनते हैं. व्रत का संकल्प लेते हुए पूजा स्थल पर कलश स्थापित की जाती है. इसके बाद भगवान श्री हरि विष्‍णु की तस्वीर लगाकर एक डोरी को कुमकुम, केसर और हल्दी से रंगकर इसमें 14 गांठें बनाई जाती है. इसे भगवान को चढ़ा कर पूजा की शुरुआत की जाती है. पूजा के दौरान भक्त इस मंत्र का जाप करते हैं.

अनंत संसार महासुमद्रे मग्रं समभ्युद्धर वासुदेव।
अनंतरूपे विनियोजयस्व ह्रानंतसूत्राय नमो नमस्ते।।

पूजा के बाद पुरुष और महिलाएं अपने-अपने हाथों में अनंत सूत्र बांधते हैं. इसके बाद ब्राह्मण को भोजन कराकर प्रसाद ग्रहण करते हैं.

पटनाः बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न घाटों पर अनंत चतुर्दशी को लेकर पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. जिसके बाद समुद्र मंथन कर अनंत भगवान की पूजा की. इस विशेष अवसर को लेकर विभिन्न घाटों पर मंदिर प्रशासन की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है.

ganga
गंगा स्नान करते श्रद्धालु

बिहार में अनंत चतुर्दशी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि चतुर्दशी के दिन समुद्र का मंथन हुआ था. जिसमें अनंत भगवान उत्पन्न हुए थे. अनंत को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है. इस अवसर पर बाढ़ के अलग-अलग मंदिर परिसर में पंडितों ने समुद्र मंथन कर अनंत भगवान की पूजा-अर्चना करवाई.

anant puja in barh
अनंत पूजा में मंथन करते भक्त

दूध में खीरा डाल होता है 'समुद्र मंथन'
स्थानीय पंड़ित कृष्ण मोहन पांडेय ने बताया कि अनंत पूजा करने से श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होती हैं. इस पूजा में श्रद्धालुओं को एक कटोरी में दूध में खीरा से समुद्र मंथन करवाया जाता है. साथ ही पूछा जाता है कि अनंत भगवान से मिले की नहीं, इस तरह इस पूजा को श्रद्धालु करते हैं. वहीं, गंगा घाटों पर पूजा को लेकर स्थानीय लोगों ने फूल, फल, श्रृंगार और बद्दी(अनंत सूत्र) के दुकान भी लगे.

barh ganaga bank
गंगा घाटों पर पूजा सामग्री का सामान

अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन
इस दिन भगवान विष्‍णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है, पूजा कर लोग अनंत सूत्र बांधते हैं. मान्यता के अनुसार इस सूत्र के पहनने से सभी कष्ट दूर होते हैं. स्त्रियां बाएं हाथ और पुरुष दाएं हाथ में अनंत सूत्र धारण करते हैं. वहीं, अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन भी होता है. आज के दिन बप्‍पा को 10 दिन के बाद विदाई दी जा रही है. इस दिन को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है.

anant chaturdashi
अनंत चतुर्दशी पर भगवान श्री हरि विष्णु के अनंत स्वरूप की उपासना

अनंत सूत्र में बांधते हैं 14 गांठ
अनंत चतुर्दशी का विशेष महत्व है. इस दिन भक्त भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की उपासना करते हैं. भक्त अपने आराध्य भगवान विष्णु की उपासना कर रेशम या सूत से बना अनंत सूत्र बांधते हैं. इस सूत्र में 14 गांठें होती हैं. ऐसी मान्यता है कि ईश्वर ने 14 लोक बनाए हैं. इन 14 लोकों की रक्षा करने के लिए भगवान श्री हरि विष्‍णु ने अलग-अलग 14 अवतार लिए.

गंगा स्नान कर अनंत भगवान की पूजा करते लोग

इस तरह करें अनंत चतुर्दशी में श्री हरि की पूजा
अनंत चतुर्दशी के दिन भक्त सुबह-सुबह स्नान कर नये वस्त्र पहनते हैं. व्रत का संकल्प लेते हुए पूजा स्थल पर कलश स्थापित की जाती है. इसके बाद भगवान श्री हरि विष्‍णु की तस्वीर लगाकर एक डोरी को कुमकुम, केसर और हल्दी से रंगकर इसमें 14 गांठें बनाई जाती है. इसे भगवान को चढ़ा कर पूजा की शुरुआत की जाती है. पूजा के दौरान भक्त इस मंत्र का जाप करते हैं.

अनंत संसार महासुमद्रे मग्रं समभ्युद्धर वासुदेव।
अनंतरूपे विनियोजयस्व ह्रानंतसूत्राय नमो नमस्ते।।

पूजा के बाद पुरुष और महिलाएं अपने-अपने हाथों में अनंत सूत्र बांधते हैं. इसके बाद ब्राह्मण को भोजन कराकर प्रसाद ग्रहण करते हैं.

Intro:अनंत चतुर्दशी को लेकर गंगा घाटों में स्नान एवं पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की लगी लंबी भीड़, श्रद्धालुओं ने समुद्र मंथन कर अनंत भगवान की पूजा की।


Body:बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न घाटों में अनंत चतुर्दशी को लेकर श्रद्धालुओं की गंगा स्नान करने एवं पूजा-अर्चना के लिए भारी भीड़ लग गई।वही बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न घाटों में अनंत चतुर्दशी को लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी। स्थानीय लोगों द्वारा फूल,फल,सिंगार एवं बद्दी( हाथ में बांधने वाला धागा)के दुकान लगाए गए थे। वह मंदिर परिसर में पंडित जी ने कई को समुद्र मंथन कर अनंत भगवान का पूजा अर्चना करवाया।

बिहार में अनंत चतुर्दशी बड़ा धूमधाम से मनाया जाता है।ऐसा हिंदू धर्म मानता कि आज ही के दिन समुद्र का मंथन हुआ था। जिसमें भगवान अनंत भगवान उत्पन्न हुए थे।अनंत भगवान विष्णु का रूप माना जाता है।अनंत पूजा करने से श्रद्धालुओं के मन्नते पूरी होती हैं।इस पूजा में श्रद्धालुओं को एक कटोरी में दूध में खीरा से समुद्र मंथन करवाया जाता है और पूछा जाता है कि अनंत भगवान मिले कि नहीं इस तरह इस पूजा को श्रद्धालु करते हैं।

बाइट- कृष्ण मोहन पांडे (पंडित जी)


Conclusion:
Last Updated : Sep 12, 2019, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.