पटना: लॉकडाउन के दौरान पर्यटन स्थलों के साथ-साथ संग्रहालयों में लॉक पड़ा हुआ है. ऐसे में बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग ने नई पहल की शुरूआत की है. अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर कला संस्कृति विभाग ने लघु फिल्म और फोटोज के माध्यम से बिहार के संग्रहालयों का दिखाने का फैसला लिया है. अब देश दुनिया के लोग घर बैठे बिहार के संग्रहालयों का दीदार कर सकेंगे.
ऑनलाइन वर्चुअल टूर के माध्यम से लोग घर बैठे बिहार के म्युजियम को देख सकेंगे. इसके लिए बिहार म्यूजियम की वेबसाइट और अन्य सोशल साइट पर लॉग इन कर संग्रहालयों की जानकारी और उनका दीदार किया जा सकेगा. लघु फिल्म के माध्यम से बेहतर तरीके से संग्रहालय के इतिहास और मौजूद ऐतिहासिक वस्तुओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
चलायी जाएगी वीडियो सीरीज
बिहार के कला संस्कृति विभाग ने विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर लोगों को संग्रहालय से जोड़ने और उसके अलग-अलग दीर्घा के बारे में जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार एक वीडियो सीरीज चलायी जाएगी. जिसके तहत जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा, तब तक लोग विभाग की वेबसाइट और सोशल साइट्स पर जाकर म्यूजियम का दीदार कर सकेंगे.
![कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-04-international-museum-day-bihar-museum-starts-online-tour-of-museum-pkg-bh10042_18052020160942_1805f_1589798382_403.jpg)
'ये बिहार की विरासत है'
कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि बिहार विभिन्न धर्मों के मोक्ष का केंद्र है. विरासत में संपत्ति मिली हैं उन्हें म्यूजियम में रखा गया है. उन सभी के बारे में लोग आसानी से पूरी जानकारी ले सकें. इसके चलते इस तरह का कदम उठाया गया है. बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम के सोशल साइट्स पर लघु फिल्म अपलोड की जाएगी.