ETV Bharat / state

पटना: पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए लग रही लंबी लाइन, सेंटर की कमी से परेशान हैं आमजन - Utsav Safety Systems Private Limited

पूरे पटना में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाने के लिए एक सेंटर इलाही बाग और एक सेंटर राजपुर पुल के पास है, जहां लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है. सिस्टम इतना स्लो है कि लोगों का नंबर आने तक 4 बज जाता है. उसके बाद सेंटर का काम बन्द हो जाता है.

पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए लाइन में लोग
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 4:37 PM IST

पटनाः नए मोटर वाहन अधिनियम से इन दिनों आम आदमी बेहाल और सरकार मस्त दिख रही है. सरकार ने नए मोटर वाहन नियम का फरमान जारी कर लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सरकार ने सभी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर के साथ पॉल्यूशन पेपर अनिवार्य तो कर दिया है. लेकिन पॉल्यूशन सेंटर या हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वितरण सेंटर पर संसाधन की व्यवस्था नहीं की है. ताकी लोग अपना पेपर आसानी से बनवा सकें. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाने के लिए आम लोगों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नहीं बना लोगों का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
दरअसल, सरकार ने एक ही कंपनी उत्सव सेफ्टी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को बिहार में सिक्योरिटी नंबर प्लेट और पॉल्यूशन बनाने का काम दिया है. जहां लोग सुबह 6 बजे से ही भूखे प्यासे अपनी गाड़ी का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने के लिये लाइन में लग जाते हैं. सिस्टम इतना स्लो है कि उनका नम्बर आने तक दोपहर के 4 बज जाते हैं. उसके बाद सेंटर का काम बन्द हो जाता है.

पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए लाइन में लोग और जानकारी देते स्थानीय

सेंटर पर मात्र एक कंप्यूटर
आम लोगों की शिकायत है कि इस सेंटर पर हजारों गाड़ियों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट देने का दबाव है. सेंटर वाले मात्र एक कंप्यूटर से काम चला रहे हैं. स्थिति यह है कि इस सेंटर पर लाइट चली जाती है तो उससे भी काम नहीं हो पाता है. इन्वर्टर की व्यवस्था यहां नहीं है. कभी इंटरनेट काम नहीं करता तो कभी अन्य समस्याओं के कारण लोगों का काम नहीं हो पा रहा है.

कई दिनों से लगा रहे सेंटर का चक्कर
कई लोगों ने बताया कि वह कई दिनों से इस सेंटर के चक्कर काट रहे हैं. कई अन्य केंद्रों के चक्कर काटने के बाद भी उन्हें अभी तक उनकी गाड़ियों के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं मिले. पूरे पटना में एक सेंटर इलाही बाग और एक सेंटर राजपुर पुल के पास है. सेंटर पर काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि कितनी बार इस समस्या के समाधान के लिए मेन ऑफिस को बोला गया. लेकिन कोई कर्रवाई नहीं की जाती है.

  • पटना नगर निगम में सफाईकर्मियों का हंगामा, मांग रहे हैं बकाया वेतन
    https://t.co/kWGj0bxuG5

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'बढ़ाई जाए केंद्रों की संख्या'
इस सेंटर पर सुबह से लाइन लगाकर खड़े लोगों की मांग है कि पटना में हाई सिक्योरिटी नंबर डिस्ट्रीब्यूशन के बहुत कम ही सेंटर हैं. इन केंद्रों पर दो कंप्यूटर रखे जाएं और इसके साथ ही उन कंप्यूटरों पर 2 ऑपरेटर बिठाया जाए. इसके साथ ही इस सेंटर पर इन्वर्टर की व्यवस्था की जाए जिससे कार्य बाधित न हो.

समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं
बताते चलें कि पटना में मोटर वाहन अधिनियम में कड़ाई के बाद अपनी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट लेने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है. लोगों का कहना है कि हफ्ते भर लाइन में खड़े रहने के बाद भी उनको उनका हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं मिल पाता है. एजेंसी की गड़बड़ी के कारण उन्हें इस तरह की समस्या हफ्तों झेलनी पड़ती है. जिला प्रशासन बस उनकी गाड़ियों पर फाइन करने में लगा है. उनकी समस्या सुनने वाला तो कोई है ही नहीं.

पटनाः नए मोटर वाहन अधिनियम से इन दिनों आम आदमी बेहाल और सरकार मस्त दिख रही है. सरकार ने नए मोटर वाहन नियम का फरमान जारी कर लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सरकार ने सभी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर के साथ पॉल्यूशन पेपर अनिवार्य तो कर दिया है. लेकिन पॉल्यूशन सेंटर या हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वितरण सेंटर पर संसाधन की व्यवस्था नहीं की है. ताकी लोग अपना पेपर आसानी से बनवा सकें. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाने के लिए आम लोगों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नहीं बना लोगों का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
दरअसल, सरकार ने एक ही कंपनी उत्सव सेफ्टी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को बिहार में सिक्योरिटी नंबर प्लेट और पॉल्यूशन बनाने का काम दिया है. जहां लोग सुबह 6 बजे से ही भूखे प्यासे अपनी गाड़ी का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने के लिये लाइन में लग जाते हैं. सिस्टम इतना स्लो है कि उनका नम्बर आने तक दोपहर के 4 बज जाते हैं. उसके बाद सेंटर का काम बन्द हो जाता है.

पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए लाइन में लोग और जानकारी देते स्थानीय

सेंटर पर मात्र एक कंप्यूटर
आम लोगों की शिकायत है कि इस सेंटर पर हजारों गाड़ियों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट देने का दबाव है. सेंटर वाले मात्र एक कंप्यूटर से काम चला रहे हैं. स्थिति यह है कि इस सेंटर पर लाइट चली जाती है तो उससे भी काम नहीं हो पाता है. इन्वर्टर की व्यवस्था यहां नहीं है. कभी इंटरनेट काम नहीं करता तो कभी अन्य समस्याओं के कारण लोगों का काम नहीं हो पा रहा है.

कई दिनों से लगा रहे सेंटर का चक्कर
कई लोगों ने बताया कि वह कई दिनों से इस सेंटर के चक्कर काट रहे हैं. कई अन्य केंद्रों के चक्कर काटने के बाद भी उन्हें अभी तक उनकी गाड़ियों के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं मिले. पूरे पटना में एक सेंटर इलाही बाग और एक सेंटर राजपुर पुल के पास है. सेंटर पर काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि कितनी बार इस समस्या के समाधान के लिए मेन ऑफिस को बोला गया. लेकिन कोई कर्रवाई नहीं की जाती है.

  • पटना नगर निगम में सफाईकर्मियों का हंगामा, मांग रहे हैं बकाया वेतन
    https://t.co/kWGj0bxuG5

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'बढ़ाई जाए केंद्रों की संख्या'
इस सेंटर पर सुबह से लाइन लगाकर खड़े लोगों की मांग है कि पटना में हाई सिक्योरिटी नंबर डिस्ट्रीब्यूशन के बहुत कम ही सेंटर हैं. इन केंद्रों पर दो कंप्यूटर रखे जाएं और इसके साथ ही उन कंप्यूटरों पर 2 ऑपरेटर बिठाया जाए. इसके साथ ही इस सेंटर पर इन्वर्टर की व्यवस्था की जाए जिससे कार्य बाधित न हो.

समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं
बताते चलें कि पटना में मोटर वाहन अधिनियम में कड़ाई के बाद अपनी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट लेने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है. लोगों का कहना है कि हफ्ते भर लाइन में खड़े रहने के बाद भी उनको उनका हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं मिल पाता है. एजेंसी की गड़बड़ी के कारण उन्हें इस तरह की समस्या हफ्तों झेलनी पड़ती है. जिला प्रशासन बस उनकी गाड़ियों पर फाइन करने में लगा है. उनकी समस्या सुनने वाला तो कोई है ही नहीं.

Intro:नए मोटर वाहन अधिनियम से इन दिनों आम आदमी बेहाल सरकार मस्त दिख रही है

दरअसल सरकार द्वारा नए मोटर वाहन नियम का तुगलकी फरमान जारी कर लोगो का जीना मुहाल कर दिया है , आमलोगो को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , सरकार ने सभी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर के साथ पॉल्यूशन पेपर अनिवार्य कर दिया हैं पर पॉल्यूशन सेंटर हो या हाई सेक्युरिटी नम्बर प्लेट वितरण सेंटर वहां संसाधन की व्यवस्था देखने को नही मिल रही है , स्तिथि यह हैं कि सरकार ने एक कंपनी जिसका नाम उत्सव सेफ्टी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को बिहार में सेक्युरिटी नम्बर प्लेट और पॉल्यूशन बनाने का काम दिया है वहां लोग लोग सुबह 7
6 बजे से भूखे प्यासे अपने गाड़ी के हाई सेक्युरिटी नम्बर प्लेट और पॉल्यूशन बनवाने के लिये लाइन में लग जाते हैं और सिस्टम इतना स्लो है कि उनका नम्बर आने तक 4 बज जाता हैं और उसके बाद सेंटर का काम बन्द हो जाता हैं आम लोगों की शिकायत है इस सेंटर पर हजारों गाड़ियों के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट देने का दबाव है और सेंटर वाले मात्र एक कंप्यूटर से काम चला रहे हैं स्थिति यह है कि इस सेंटर पर कभी लाइन चली जाती है उससे भी काम नही हो पाता है और इन्वर्टर की व्यवस्था नही है कभी इंटरनेट नही काम करता तो फिर कभी अन्य समस्याओं के कारण लोगों को उनके हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और पोलूशन सर्टिफिकेट नहीं मिल पाते आज अहले सुबह इस सेंटर पर सुबह से लाइन लगाकर खड़े लोगो की मांग है कि पटना में हाई सिक्योरिटी नंबर डिस्ट्रीब्यूशन के बहुत कम ही सेंटर है और उन सेंट्रो पर दो कंप्यूटर रखा जाए और इसके साथ ही उन कंप्यूटरों पर 2 ऑपरेटर बैठाया जाए और इसके साथ ही इस सेंटर पर इन्वर्टर की व्यवस्था की जाए जिससे कार्य वाधित न हो......

Body:कई लोगों ने तो बताया कि वह कई दिनों से इस सेंटर के चक्कर काट रहे हैं कई अन्य सेंटरों के चक्कर काटने के बाद भी उन्हें अभी तक उनके गाड़ियों के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं मिले आम लोग अपने नंबर प्लेट को प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन पटना के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट डिसटीब्यूशन सेंटर ओपन आम लोग रोज सुबह जाते हैं पर है कुछ आदमी को उनके कार्यों के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट मिल पाते हैं और बाकी पंक्ति में खड़े लोगों को निराशा ही हाथ लगती है....Conclusion:लोगों का कहना है रोड पर पुलिस फाइन के डर से सभी हाई सिक्योरिटी नंबर लेना चाहते हैं, न ही इस मामले पर परिवहन मंत्री, डीटीओ,या कोई अधिकारी करवाई करता है, क्योंकि पूरे इलाके में पटना में एक सेंटर इलाही बाग और एक सेंटर राजपुर पुल के पास है,और सेंटर पर काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि कितनी बार इस समस्या के समाधान के लिए मेन ऑफिस को बोला गया पर कोई करवाई नही की जाती है और हमलोग पब्लिक से गाली सुनते हैं और और कभी-कभी तो हालात मार खाने के उत्पन्न हो जाते हैं....

आपको बताते चलें कि पटना में मात्र हाई सिक्योरिटी नंबर वितरण के लिए दो सेंटर को ही चयनित किया गया है और इन सेंटरों पर आए दिन मोटर वाहन अधिनियम में कड़ाई होने के बाद अपने गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट लेने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है और लोगों का कहना है कि हफ्ते भर लाइन में खड़े रहने के बाद भी उनको उनका हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं मिल पाता एजेंसी की गड़बड़ी के कारण उन्हें इस तरह की समस्या हफ्तों झेलनी पड़ती है और जिला प्रशासन बस उनकी गाड़ियों पर फाइन कसने मि लगा है उनकी समस्या सुनने वाला तो कोई है ही नहीं.....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.