पटनाः नए मोटर वाहन अधिनियम से इन दिनों आम आदमी बेहाल और सरकार मस्त दिख रही है. सरकार ने नए मोटर वाहन नियम का फरमान जारी कर लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सरकार ने सभी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर के साथ पॉल्यूशन पेपर अनिवार्य तो कर दिया है. लेकिन पॉल्यूशन सेंटर या हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वितरण सेंटर पर संसाधन की व्यवस्था नहीं की है. ताकी लोग अपना पेपर आसानी से बनवा सकें. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाने के लिए आम लोगों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नहीं बना लोगों का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
दरअसल, सरकार ने एक ही कंपनी उत्सव सेफ्टी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को बिहार में सिक्योरिटी नंबर प्लेट और पॉल्यूशन बनाने का काम दिया है. जहां लोग सुबह 6 बजे से ही भूखे प्यासे अपनी गाड़ी का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने के लिये लाइन में लग जाते हैं. सिस्टम इतना स्लो है कि उनका नम्बर आने तक दोपहर के 4 बज जाते हैं. उसके बाद सेंटर का काम बन्द हो जाता है.
सेंटर पर मात्र एक कंप्यूटर
आम लोगों की शिकायत है कि इस सेंटर पर हजारों गाड़ियों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट देने का दबाव है. सेंटर वाले मात्र एक कंप्यूटर से काम चला रहे हैं. स्थिति यह है कि इस सेंटर पर लाइट चली जाती है तो उससे भी काम नहीं हो पाता है. इन्वर्टर की व्यवस्था यहां नहीं है. कभी इंटरनेट काम नहीं करता तो कभी अन्य समस्याओं के कारण लोगों का काम नहीं हो पा रहा है.
कई दिनों से लगा रहे सेंटर का चक्कर
कई लोगों ने बताया कि वह कई दिनों से इस सेंटर के चक्कर काट रहे हैं. कई अन्य केंद्रों के चक्कर काटने के बाद भी उन्हें अभी तक उनकी गाड़ियों के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं मिले. पूरे पटना में एक सेंटर इलाही बाग और एक सेंटर राजपुर पुल के पास है. सेंटर पर काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि कितनी बार इस समस्या के समाधान के लिए मेन ऑफिस को बोला गया. लेकिन कोई कर्रवाई नहीं की जाती है.
-
पटना नगर निगम में सफाईकर्मियों का हंगामा, मांग रहे हैं बकाया वेतन
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/kWGj0bxuG5
">पटना नगर निगम में सफाईकर्मियों का हंगामा, मांग रहे हैं बकाया वेतन
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019
https://t.co/kWGj0bxuG5पटना नगर निगम में सफाईकर्मियों का हंगामा, मांग रहे हैं बकाया वेतन
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019
https://t.co/kWGj0bxuG5
'बढ़ाई जाए केंद्रों की संख्या'
इस सेंटर पर सुबह से लाइन लगाकर खड़े लोगों की मांग है कि पटना में हाई सिक्योरिटी नंबर डिस्ट्रीब्यूशन के बहुत कम ही सेंटर हैं. इन केंद्रों पर दो कंप्यूटर रखे जाएं और इसके साथ ही उन कंप्यूटरों पर 2 ऑपरेटर बिठाया जाए. इसके साथ ही इस सेंटर पर इन्वर्टर की व्यवस्था की जाए जिससे कार्य बाधित न हो.
समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं
बताते चलें कि पटना में मोटर वाहन अधिनियम में कड़ाई के बाद अपनी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट लेने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है. लोगों का कहना है कि हफ्ते भर लाइन में खड़े रहने के बाद भी उनको उनका हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं मिल पाता है. एजेंसी की गड़बड़ी के कारण उन्हें इस तरह की समस्या हफ्तों झेलनी पड़ती है. जिला प्रशासन बस उनकी गाड़ियों पर फाइन करने में लगा है. उनकी समस्या सुनने वाला तो कोई है ही नहीं.