पटना(पालीगंज): लगातार हो रही बारिश के कारण पालीगंज अनुमंडल नगर बाजार की हालत बदतर हो गई है. नगर बाजार का पानी टंकी रोड तालाब में तब्दील हो गया है. इस मार्ग पर जगह-जगह लगभग दो से तीन फीट तक पानी भर गया है. इस कारण शांति नगर पानी टंकी रोड में रह रहे सैकड़ों परिवार परेशान हैं.
लोगों का पैदल चलना मुश्किल
शांति नगर निवासियों ने बताया कि पानी से परेशान होकर पालीगंज अनुमंडल प्रशासन से मिलकर इसकी शिकायत की, लेकिन सिर्फ अश्वासन ही मिला. पानी निकासी के लिए सरकारी स्तर पर किसी तरह का कोई कार्य नहीं किया गया.
उन्होंने बताया कि लगभग एक माह से सड़क पर पानी जमा है. जिससे बदबू आ रही है. लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि अनुमंडल प्रशासन के पास शिकायत कर थक गए.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: युवक की मौत से गुस्साई भीड़ ने थाने में लगाई आग, पुलिस ने की फायरिंग
सांसद का ग्रामीणों ने किया घेराव
इसी बीच पालीगंज अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव का पानी टंकी के लोगों ने घेराव कर लिया और पानी निकासी की मांग की. सांसद ने ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल निदान का अश्वासन दिया. वहीं, बीडीओ चिरंजीवी पांडेय को मौके पर बुलाकर तत्काल पानी निकासी करने का निर्देश दिया.
सांसद ने दिया काम शुरू करने का निर्देश
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि शांति नगर और पानी टंकी मोहल्ला के लोगों ने शिकायत की थी. शिकायत के बाद तत्काल जलजमाव स्थल पर जाकर निरीक्षण किया. पानी निकासी के लिए तत्काल बीडीओ को निर्देश दिया. इसके अलावा सांसद ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन कर तत्काल दो दिनों में स्थल निरीक्षण कर जलजमाव से स्थायी निजात दिलाने का निर्देश दिया.