पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM nitish kumar) के जनता दरबार (Janta Darbar) के बाहर बड़ी संख्या में ऐसे लोग पहुंच रहे हैं, जिनकी जमीन पर दबंगों की नजर है. ये लोग अधिकारियों के दफतर का चक्कर लगाकर थक चुके हैं. लेकिन कहीं कोई सुनने को तैयार नहीं है. अब इन्हें मुख्यमंत्री से ही एक उम्मीद बची है.
ये भी पढ़ेंः 'साहब... 5 साल हो गए, अधिकारी कहते हैं आपके नाम पर इंदिरा आवास आवंटित है... लेकिन मुझे मिला नहीं'
जनता दरबार के बाहर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. मुजफ्फरपुर से पहुंची एक महिला का आरोप है कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. हर जगह गुहार लगा चुकी हूं. लेकिन उसके साथ न्याय नहीं हो रहा है. वहीं मुंगेर से भी एक परिवार जनता दरबार के बाहर इसलिए पहुंचा है क्योंकि दबंग की नजर इनकी जमीन पर है और जमीन खाली करने के लिए कह रहा है.
जनता दरबार के बाहर गुहार लगाने मुजफ्फरपुर से पहुंची समीना खातून का कहना है कि जमीन मेरा है लेकिन दबंगों ने कब्जा कर लिया है और छोड़ नहीं रहा है. डीएम से लेकर विधायक तक गुहार लगा चुके हैं. अब मुख्यमंत्री ही कुछ कर सकते हैं. वो कहती हैं मुख्यमंत्री डीएम को आदेश देंगे तो प्रशासन के लोग वह जमीन खाली करवा देंगे. लेकिन समीना को पता नहीं है कि अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है. उसके बाद ही मुख्यमंत्री के जनता दरबार में बुलावा आता है.
जमीन का मामला लेकर ही मुंगेर से पूरा परिवार मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचा है. मुंगेर से परिवार के साथ पहुंचे परिहार मंडल का कहना है कि 2004 में मेरे पिताजी ने जमीन खरीदी थी. लेकिन अब उस पर दबंग कब्जा करना चाहते हैं. बार-बार जमीन खाली करने की धमकी दे रहे हैं.
परिहार की पत्नी अंजली मंडल का कहना है कि घर में घुसकर दबंग कई बार धमकी दे चुके हैं. मुख्यमंत्री से इसलिए गुहार लगाने पहुंचे हैं. क्योंकि अधिकारियों से शिकायत का कोई असर अब तक नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ेंः 'सर.. मनरेगा में भारी गड़बड़ी हो रही है, देख लीजिए.. कोई नहीं सुनता है'
बता दें कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग अभी भी पहुंच रहे हैं. जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है और जिन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. तो वहीं कई लोग ऐसे भी आ रहे हैं जिन्होंने 2 महीना 3 महीना पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है और अब तक बुलाया नहीं गया है. ऐसे लोगों में बड़ी संख्या उनलोगों की है जमीन विवाद को लेकर परेशान हैं.