पटना: गुरुवार को धनतेरस की चमक राजधानी के बाजारों में साफ देखी गई. ग्राहक बढ़-चढ़कर खरीदारी करते दिखाई दिए. कोरोनाकाल में धनतेरस को लेकर दुकानों पर खास इंतजाम किए गए थे. बाजार हफ्तों पहले ही सज गए थे. लेकिन इक्का-दुक्का ही ग्राहक आ रहे थे. वहीं धनतेरस के दिन बाजार गर्म रहा.
पटना के तारामंडल इलाके में स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में लोगों ने टीवी, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीदारी की. त्योहार को लेकर कई तरह के ऑफर और छूट भी रखे गए थे. दुकानदार के प्रोपराइटर प्रदीप ने बताया कि धनतेरस को लेकर ऑफरों की बौछार है. कुछ एक बड़े टीवी पर 50 से 60 हजार रुपये की छूट ग्राहकों को दी जा रही है. वहीं कुछ आइटम्स पर 20 से 30 परसेंट तक के छूट दिए जा रहे हैं. ईएमआई की भी सुविधा मौजूद है.
लोगों ने जमकर खरीदे इलेक्ट्रानिक उपकरण
खरीदी करने दुकानों पर पहुंचे लोग अपने परिवार वालों के साथ टीवी, फ्रिज वॉशिंग मशीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक पार्ट की खरीदी करते नजर आए. लोगों का कहना है कि कोरोना के कारण इस साल कमाई कम है. लेकिन फिर भी जरूरी सामान खरीद रहे हैं. वहीं इलेक्ट्रॉनिक कारोबार से जुड़े लोग इस धनतेरस में पिछले साल की तुलना 15 से 20% ज्यादा सामान बिकने का अनुमान बताया.