पटना: राजधानी पटना से सटे धनरुआ प्रखंड में शनिवार को आयोजित दिव्यांग शिविर (Divyang Camp) कुव्यवस्था की भेंट चढ़ गया. दरअसल, शिविर का आयोजन का भवन के पहले तल्ले पर किया गया. जिस वजह से दिव्यांगों को पहुंचने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं शिविर में भीड़ इतनी बढ़ गई कि आवेदन जमा करने में दिव्यांगों के पसीने छूट गये.
ये भी पढ़ें : 'हम लोगों की कहीं सुनवाई नहीं...पहले बाढ़ ने डराया..अब जलजमाव से महामारी का खतरा'
वहीं पहले तल्ले पर शिविर के आयोजन को लेकर दिव्यांगों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आधे से ज्यादा दिव्यांग पहले तल्ले पर चढ़ने में असमर्थ रहे. जिस वजह से वे ग्राउंड फ्लोर पर ही रह गए क्योंकि हाथ और पैर से विकलांग ऊपर नहीं चढ़ सकते थे. कई लोग किसी तरह से कठिनाइयों का सामना कर ऊपर चढ़ गए. लेकिन भीड़ इतनी थी कि उनका आवेदन भी जमा नहीं हो पाया.
वहीं, दिव्यांग शिविर पर तैनात कर्मचारी संजीव कुमार ने बताया कि धनरूआ प्रखंड विकास पदाधिकारी को कई बार फोन कर उन्हें प्रशासनिक व्यवस्था करने के लिए कहा जिसके बावजूद यहां कोई इंतजाम नहीं किया गया. सुरक्षा कर्मियों की तैनाती नहीं होने की वजह से भीड़ नियंत्रण करना मुश्किल हो गया है. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने भी इसी जगह को चयन किया था. जिसे वजह से आधे से अधिक लोग अपना आवेदन जमा नहीं कर पाये.
इसे भी पढ़ें : यह भी पढ़ें- Patna: पानी में तैरते घड़ियाल को देख फैली दहशत, नदी किनारे जाने से डर रहे लोग