ETV Bharat / state

पटना: कीचड़मय सड़क पर लोगों ने धान रोपकर जताया विरोध, निगम के खिलाफ की नारेबाजी

स्थानीय लोगों का कहना है कि मसौढ़ी में नगर परिषद के अंतर्गत आने वाला रजिस्ट्री गांधी मैदान मुख्य सड़क संवेदकों की उदासीनता का शिकार है. प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग इस सड़क मार्ग से गुजरते हैं. सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. जिसमें संवेदक निम्न कोटि के सामग्री का इस्तेमाल कर रहा था.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 8:06 PM IST

पटना: मसौढ़ी में सड़क निर्माण में अनियमितता के खिलाफ लोगों ने अनोखे तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया. दरअसल, रजिस्ट्री गांधी मैदान के पास पिछले कई दिनों से सड़क पर जलजमाव की स्थिति है. इस वजह से स्थानीय लोगों का जीना दूभर बना हुआ है.

'विरोध के बाद संवेदक ने रोका काम'
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में निम्न किस्म के निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था. शिकायत करने के बाद संवेदकों ने काम को ही बंद कर दिया. कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी कोई हल निकलता नहीं देख लोगों ने सोमवार को सड़क पर जमे पानी में धान लगाकर सांकेतिक विरोध जताया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पैदल चलना भी दूभर'
स्थानीय लोगों का कहना है कि मसौढ़ी में नगर परिषद के अंतर्गत आने वाला रजिस्ट्री गांधी मैदान मुख्य सड़क संवेदकों की उदासीनता का शिकार है. प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग इस सड़क मार्ग से गुजरते हैं. सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. जिसमें संवेदक निम्न कोटी के निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर रहा था.

सड़क पर धान रोपते स्थानीय
सड़क पर धान रोपते स्थानीय

शिकायत करने पर संवेदकों ने कार्य को बीच में ही रोक दिया. जिसके बाद बारिश के पानी के कराण आये दिन लोगों के वाहन कीचड़ में फंस जाते हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है. इस सड़क पर वाहन तो दूर की बात है. यहां पैदल भी चलना मुश्किल है.

कई बार लगाई अधिकारियों से गुहार
नाराज ग्रामीणाें ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने कई बार जिला प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगाई. जांच के लिए निगम के अधिकारी भी आए. लेकिन केवल वादा और आश्वासन मिला. लोगों ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे मामले में निगम प्रशासन संवेदक के साथ मिलकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. जिस वजह से हमलोगों ने प्रशासन और प्रतिनिधियाें के प्रति सड़क पर धान रोपकर विरोध-प्रदर्शन किया है.

पटना: मसौढ़ी में सड़क निर्माण में अनियमितता के खिलाफ लोगों ने अनोखे तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया. दरअसल, रजिस्ट्री गांधी मैदान के पास पिछले कई दिनों से सड़क पर जलजमाव की स्थिति है. इस वजह से स्थानीय लोगों का जीना दूभर बना हुआ है.

'विरोध के बाद संवेदक ने रोका काम'
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में निम्न किस्म के निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था. शिकायत करने के बाद संवेदकों ने काम को ही बंद कर दिया. कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी कोई हल निकलता नहीं देख लोगों ने सोमवार को सड़क पर जमे पानी में धान लगाकर सांकेतिक विरोध जताया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पैदल चलना भी दूभर'
स्थानीय लोगों का कहना है कि मसौढ़ी में नगर परिषद के अंतर्गत आने वाला रजिस्ट्री गांधी मैदान मुख्य सड़क संवेदकों की उदासीनता का शिकार है. प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग इस सड़क मार्ग से गुजरते हैं. सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. जिसमें संवेदक निम्न कोटी के निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर रहा था.

सड़क पर धान रोपते स्थानीय
सड़क पर धान रोपते स्थानीय

शिकायत करने पर संवेदकों ने कार्य को बीच में ही रोक दिया. जिसके बाद बारिश के पानी के कराण आये दिन लोगों के वाहन कीचड़ में फंस जाते हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है. इस सड़क पर वाहन तो दूर की बात है. यहां पैदल भी चलना मुश्किल है.

कई बार लगाई अधिकारियों से गुहार
नाराज ग्रामीणाें ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने कई बार जिला प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगाई. जांच के लिए निगम के अधिकारी भी आए. लेकिन केवल वादा और आश्वासन मिला. लोगों ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे मामले में निगम प्रशासन संवेदक के साथ मिलकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. जिस वजह से हमलोगों ने प्रशासन और प्रतिनिधियाें के प्रति सड़क पर धान रोपकर विरोध-प्रदर्शन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.